50 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ वीवो Y22 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
वीवो कंपनी ने भारत में एक और मिड रेंज स्मार्टफोन वीवो Y22 लॉन्च कर दिया है। खासियत की बात करें तो फोन में डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट बॉडी, मीडियाटेक हीलियो G70 प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा फोन में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है। फोन को दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसकी शुरूआती कीमत 14,999 रुपये है।
वीवो Y22 स्मार्टफोन में है वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन
वीवो Y22 स्मार्टफोन में वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन है, जिसमें नीचे की तरफ मोटे बेजल और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर है। इसमें IP54-रेटेड डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट बॉडी मिलती है। फोन में 6.51 इंच की HD+ (720x1600 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 60Hz तक का रिफ्रेश रेट सपोर्ट है। डिस्प्ले में 530 निट्स पीक ब्राइटनेस और 89.67 फीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है। यह फोन 8.38mm मोटा है और इसका वजन 190 ग्राम है।
मीडियाटेक हेलियो G70 प्रोसेसर से लैस है वीवो Y22
वीवो Y22 में मीडियाटेक हेलियो G70 प्रोसेसर है, जिसे 6GB तक की रैम और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज से जोड़ा गया है। ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali-G52 MC2 GPU दिया है। यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित फनटचOS 12 पर काम करता है। फोन 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, डुअल-सिम, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, GPS, 3.5mm का हेडफोन जैक और एक टाइप-C पोर्ट शामिल है।
वीवो Y22 में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
वीवो Y22 स्मार्टफोन में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। इसके अलावा कैमरा सेटअप में LED फ्लैश और f/2.4 अपर्चर के साथ दो मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ आठ मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
वीवो Y22 स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने भारत में वीवो Y22 स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है। फोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये तय की गई है। इसके अलावा यह फोन 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में भी पेश किया गया है, जिसकी कीमत का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है। यह फोन वीवो इंडिया के ई-स्टोर और ऑफलाइन रिटेल चैनलों के माध्यम से खरीदा जा सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
अगर आप 15,000 रुपये में वीवो Y22 स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो बता दें कि इस बजट में आपको इससे बेहतर और 5G स्मार्टफोन मिल जाएंगे। जैसे- रेडमी 11 प्राइम 5G और सैमसंग गैलक्सी M13 5G।