
एयरटेल 4G हॉटस्पॉट डोंगल पर दे रही है 1,000 रुपये का कैशबैक
क्या है खबर?
देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने 4G हॉटस्पॉट डोंगल पर एक नया कैशबैक ऑफ़र पेश किया है, जिसमें वह नए ग्राहकों को 1,000 रुपये का कैशबैक दे रही है।
इस योजना के तहत एयरटेल के 4G हॉटस्पॉट डिवाइस की कीमत 2,000 रुपये है, जिसका मतलब है कि ख़रीदारों को पोर्टेबल हाई स्पीड वाई-फाई डोंगल के लिए केवल 1,000 रुपये का ही भुगतान करना होगा।
यहाँ इसके बारे में विस्तार से जानें।
ऑफ़र
केवल दो प्लान पर उपलब्ध है कैशबैक ऑफ़र
इस ऑफ़र के अंतर्गत आपको 1,000 रुपये का कैशबैक उस समय मिलेगा, जब आप 2,000 रुपये वाला 4G हॉटस्पॉट डिवाइस ख़रीदेंगे।
कैशबैक की राशि को आपके पोस्टपेड खाते में जमा किया जाएगा और इसका इस्तेमाल बिलों का भुगतान करने के लिए किया जा सकता है।
इस ऑफ़र का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको डोंगल ख़रीदना होगा। उसके बाद आपको 399 रुपये या 499 रुपये वाला मासिक प्लान लेना होगा।
जानकारी
एक्टिवेशन शुल्क के तौर पर देना होगा 300 रुपये
रिपोर्ट्स के अनुसार, एयरटेल 4G हॉटस्पॉट ख़रीदने और एक उपयुक्त प्लान का चयन करने के बाद आपको एक्टिवेशन शुल्क के तौर पर 300 रुपये का भुगतान करना होगा। एक्टिवेशन शुल्क मिलने के बाद 1,000 रुपये का कैशबैक आपके पोस्टपेड खाते में जमा हो जाएगा।
प्लान
एयरटेल के 4G हॉटस्पॉट प्लान पर एक नज़र
399 रुपये वाले प्लान के अंतर्गत 4G हॉटस्पॉट डिवाइस के माध्यम से आपको हर महीने 50GB हाई स्पीड का डाटा मिलेगा। अगर आप महीने के अंत तक पूरा डाटा ख़त्म नहीं करते हैं, तो बचा हुआ डाटा अगले महीने में जुड़ जाएगा।
वहीं, 499 रुपये वाले प्लान के अंतर्गत आपको 399 रुपये के प्लान वाली सभी सुविधाएँ मिलती हैं। जबकि, डाटा 50GB की बजाय 75GB मिलता है। जिसको ज़्यादा डाटा की ज़रूरत पड़ती है, उसके लिए यह प्लान बेहतर है।
लाभ
क्या हैं 4G हॉटस्पॉट डिवाइस के लाभ?
4G हॉटस्पॉट डिवाइस का पहला और महत्वपूर्ण लाभ यह है कि इसकी सहायता से जिन डिवाइस में 4G नहीं है, उनमें भी हाई स्पीड 4G इंटरनेट चलता है।
इसके अलावा आप एक हॉटस्पॉट डोंगल का इस्तेमाल करके कई डिवाइस (एयरटेल के डोंगल पर 10 डिवाइस तक) कनेक्ट कर सकते हैं।
अंत में, लगभग सभी नए हॉटस्पॉट डिवाइस की बैटरी लाइफ़ अच्छी होती है, जबकि पॉकेट फ़्रेंडली फ़ॉर्म फ़ैक्टर आपको चलते-फिरते भी हाई स्पीड इंटरनेट एक्सेस करने में मदद करता है।