BSNL 251 रुपये में दे रही 70GB डाटा, जानें बाकी कंपनियों के ऐसे प्लान
आजकल ज्यादातर लोग घर से ही काम कर रहे हैं। ऐसे में लोगों को ज्यादा डाटा वाले प्लान्स चाहिए होते हैं। कई लोग तो ऐसे प्लान्स की खोज में रहते हैं, जिनमें सिर्फ डाटा मिलता है। उनकी जरूरत का ध्यान रखते हुए BSNL ने हाल ही में नया 251 रुपये का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। अन्य टेलीकॉम कंपनियां भी इतनी कीमत का प्लान देती हैं, लेकिन BSNL के प्लान में सबसे ज्यादा डाटा मिल रहा है।
251 रुपये में मिल रहा 70GB डाटा
देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने 251 रुपये का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इसमें अनलिमिटेड कॉल और टेक्स्ट मैसेज की सुविधा नहीं है। यह सिर्फ डाटा प्लान है। इसमें कंपनी कुल 70GB डाटा दे रही है। जानकारी के लिए बता दें इस नए डाटा प्लान की वैलेडिटी 28 दिन की है। सिर्फ यही नहीं बल्कि कंपनी इससे कम 151 रुपये का भी डाटा प्लान ऑफर करती हैं, जिसमें ग्राहकों को 40GB डाटा मिलता है।
जियो के प्लान में मिलता है कम डाटा
BSNL के अलावा अन्य टेलीकॉम कंपनियां एयरटेल, Vi (वोडाफोन आईडिया) और जियो भी 251 रुपये में केवल डाटा प्लान ऑफर करती हैं। जियो के 251 रुपये के प्रीपेड प्लान में कुल BSNL के प्लान से कम कुल 50GB डाटा मिलता है। हालांकि, इसकी वैलेडिटी BSNL वाले 251 रुपये के प्लान से दो दिन ज्यादा यानी 30 दिन है। इसमें भी कॉलिंग और फ्री SMS की सुविधा मिलती है। केवल डाटा वाले जियो अन्य ऑफर्स भी देता है।
Vi के प्लान में भी मिलता है 50GB डाटा
जियो और BSNL की तरह Vi में भी 251 रुपये का प्लान मिलता है। इसमें ग्राहकों को कुल 50GB डाटा दिया जाता है। इस पैक की वैलेडिटी BSNL पैक की तरह 28 दिन की होती है। इसमें भी डाटा के अलावा कॉलिंग और फ्री SMS की सुविधा नहीं मिलती है। हालांकि, यह रिचार्ज कराने पर ग्राहकों को Vi मूवीज और टीवी का फ्री एक्सेस मिलता है। इसके अलावा Vi कई डाटा प्लान्स ऑफर करती है।
एयरटेल में मिलता है कितना डाटा?
जियो, Vi और BSNL की तरह एयरटेल 251 रुपये का डाटा प्लान ऑफर नहीं करती है। हालांकि, वह अपने ग्राहकों को 48 रुपये और 401 रुपये के प्लान्स देती है। 48 रुपये में ग्राहकों को कुल 3GB डाटा 28 दिनों के लिए मिलता है। वहीं, 401 रुपये में कंपनी 30GB डाटा 28 दिनों के लिए दे रही है। इस प्लान के साथ ग्राहकों को एक साल के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार VIP का सबस्क्रिप्शन भी मिल रहा है।