इंस्टाग्राम स्टोरीज में मिलेगा नया फीचर, आपकी भाषा में दिखेंगी पोस्ट्स
फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम की स्टोरीज में नया फीचर यूजर्स को जल्द मिलने वाला है। फेसबुक फैमिली की लोकप्रिय ऐप में ट्रांसलेशन पर आधारित इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है और इसे स्टोरीज सेक्शन का हिस्सा बनाया जाएगा। इंस्टाग्राम पर अभी कॉमेंट्स, कैप्शंस और प्रोफाइल्स में टेक्स्ट ट्रांसलेशन का विकल्प मिलता है। जल्द स्टोरीज में भी टेक्स्ट अपनी भाषा में देखने और ट्रांसलेट करने का विकल्प यूजर्स को मिलेगा।
स्टोरीज में ट्रांसलेशन की टेस्टिंग
पिछले महीने रिपोर्ट किया गया था कि इंस्टाग्राम स्टोरीज में यूजर्स को नया ट्रांसलेशन बटन जल्द मिल सकता है। सबसे पहले ऐप रिसर्चर अलेसांद्रो पालुज्जी ने बताया था कि इंस्टाग्राम इस फीचर की टेस्टिंग कर रही है। उनकी ओर से अब नए स्क्रीनशॉट्स शेयर किए गए हैं, जिनमें दिख रहा है कि यूजर्स को स्टोरीज में यूजरनेम के नीचे 'सी ट्रांसलेशन' बटन नजर आएगा। इसपर टैप करने के बाद पॉप-अप बॉक्स में ट्रांसलेटेड टेक्स्ट दिखाया जाएगा।
ट्विटर पर शेयर किए स्क्रीनशॉट्स
ऐप रिसर्चर ने दिखाया तरीका
अलेसांद्रो ने फीचर की टेस्टिंग के लिए लिखा, 'यह स्टोरी एक स्टोरी ट्रांसलेशन टेस्ट है' और इसे इटैलियन भाषा में लिखे ओरिजनल टेक्स्ट से ट्रांसलेट किया गया है। कई स्टोरीज में ढेर सारा टेक्स्ट लिखा जाता है, ऐसे में देखना मजेदार होगा कि उनके लिए नया फीचर कैसे काम करेगा। टेस्टिंग फेज में होने के चलते यह फीचर अभी सभी यूजर्स को नहीं मिल रहा है। इंस्टाग्राम ने आधिकारिक रूप से इस फीचर से जुड़ी कोई घोषणा नहीं की है।
डेस्कटॉप से पोस्ट कर सकेंगे फोटो-वीडियो
इंस्टाग्राम ने यूजर्स को नया विकल्प दिया है और अब वे अपने डेस्कटॉप से भी पोस्ट कर सकते हैं। यूजर्स को मैक और विंडोज सिस्टम्स से इंस्टाग्राम वेबसाइट पर जाकर फोटोज और वीडियोज शेयर करने का विकल्प मिलेगा। हालांकि, आईपैड यूजर्स को इंस्टाग्राम पोस्ट क्रिएट करने का ऑप्शन अब तक नहीं दिया गया है। पिछले महीने इस फीचर से जुड़े स्क्रीनशॉट्स सामने आए थे और बताया गया था कि यूजर्स को बड़ी स्क्रीन से इंस्टा शेयरिंग का विकल्प मिलेगा।
रील्स में भी ऐड दिखाएगी ऐप
इंस्टाग्राम का शॉर्ट वीडियो फीचर रील्स भी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है और अब इसमें भी विज्ञापन दिखाए जाएंगे। चुनिंदा मार्केट्स में कुछ महीने पहले रील्स में ऐड दिखाने की शुरुआत की थी और अब रील्ड ऐड को सभी यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया गया है। ऐप में यूजर्स को स्टोरीज और फीड में पहले ही ऐड्स दिखते थे और अब नए रील्स टैब में भी विज्ञापन दिखाए जाएंगे।
वीडियो के बेहतर इनसाइट्स दिखेंगे
कंपनी ऐप रील्स और इंस्टाग्राम लाइव वीडियोज के लिए इनसाइट्स विकल्प भी लेकर आई है। नए अपडेट के बाद क्रिएटर्स और बिजनेस बेहतर ढंग से समझ पाएंगे कि इंस्टाग्राम पर उनकी ओर से शेयर किया गया कंटेंट कैसा परफॉर्म कर रहा है। अपडेट के बाद क्रिएटर्स और बिजनेसेज को उनके कंटेंट की रीच और परफॉर्मेंस से जुड़ा पूरा चार्ट दिखाया जाएगा। नए टूल्स में प्लेज, अकाउंट रीच्ड, लाइक्स, कॉमेंट्स, सेव्स और शेयर्स फॉर रील्स जैसे एडवांस्ड मीट्रिक्स दिखाए जाएंगे।