Page Loader
ट्विटर पर मैसेज का अनुभव होगा बेहतर, छह DMs तक पिन करने का विकल्प मिला
ट्विटर यूजर्स अब छह चैट्स तक पिन कर सकते हैं।

ट्विटर पर मैसेज का अनुभव होगा बेहतर, छह DMs तक पिन करने का विकल्प मिला

Feb 18, 2022
11:37 am

क्या है खबर?

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर अपने मेसेजिंग सेक्शन में लगातार नए फीचर्स शामिल कर रही है। पिछले साल कंपनी ने कोई ट्वीट एकसाथ 20 कॉन्टैक्ट्स को मेसेज की तरह भेजने, नया स्क्रॉलिंग आइकन और टाइमस्टैंप हटाने जैसे फीचर्स दिए थे। अब कंपनी यूजर्स को डायरेक्ट मेसेजेस (DMs) सेक्शन में छह कॉन्टैक्ट्स तक पिन करने का विकल्प दिया जा रहा है। यानी कि अब जरूरी कॉन्टैक्ट्स की ओर से भेजे गए मेसेजेस सबसे ऊपर दिखेंगे।

घोषणा

कंपनी ने आधिकारिक अकाउंट से दी जानकारी

ट्विटर ने आधिकारिक अकाउंट से घोषणा की है कि अब यूजर्स छह DMs तक को पिन कर सकते हैं। कंपनी ने लिखा, "अपने पसंदीदा DM कन्वर्सेशंस को आसानी से ऐक्सेस करने के लिए पिन करें! अब आप छह कन्वर्सेशंस तक को अपने DM इनबॉक्स में सबसे ऊपर पिन कर सकते हैं।" बता दें, इससे पहले तक ट्विटर यूजर्स केवल एक कन्वर्सेशन ही DM सेक्शन में सबसे ऊपर पिन कर पाते थे।

ट्विटर पोस्ट

कंपनी ने ट्वीट में दी जानकारी

तरीका

ऐसे इस्तेमाल कर पाएंगे नया ट्विटर फीचर

नया फीचर इस्तेमाल करना बेहद आसान है और कोई चैट या DM पिन करने के लिए सबसे पहले मेसेज बॉक्स में जाना होगा। इसके बाद चैट पर टैप कर उसे दाईं ओर स्लाइड करने के बाद पिन फीचर दिखाई देगा। चैट को सबसे ऊपर पिन करने के लिए इस पिन बटन पर टैप करना होगा। ऐसे कई चैट्स के साथ किया जा सकेगा और सभी DM सेक्शन खोलते ही सबसे ऊपर दिखाई देंगे।

DM

जल्द ट्वीट्स पर दिखाया जाएगा DM आइकन

जल्द ट्विटर यूजर्स को ट्वीट पर एक DM या डायरेक्ट मेसेज बटन भी दिखाया जा सकता है। इस बटन पर टैप कर यूजर्स ट्विटर टाइमलाइन से ही कन्वर्सेशन शुरू कर सकेंगे। किसी ट्वीट के ऑथर के प्रोफाइल पर गए बिना नए बटन के साथ उससे मेसेजिंग की जा सकेगी। नया फीचर अभी टेस्टिंग फेज में है और जल्द सभी के लिए रोलआउट होगा। टेस्टिंग का हिस्सा बने यूजर्स सेटिंग्स में जाकर DMs बंद भी कर सकते हैं।

पेटीएम

ट्विटर में मिला पेटीएम का इंटीग्रेशन

हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने पेटीएम के साथ साझेदारी की है और यूजर्स को इसका इंटीग्रेशन ट्विटर में मिल रहा है। अब यूजर्स अपने पसंदीदा क्रिएटर को टिप्स देने के लिए पेटीएम ई-वॉलेट की मदद ले सकते हैं। ट्विटर ने कहा है, "पेटीएम इंटरफेस के साथ यूजर्स को इंडिविजुअल क्रिएटर्स और ऑर्गनाइजेशंस को सपोर्ट करने का विकल्प मिलेगा और वे UPI, क्रेडिट या डेबिट कार्ड्स, नेट बैंकिंग और वॉलेट्स से भुगतान कर पाएंगे।"

सेफ्टी मोड

ज्यादा यूजर्स को मिलने लगा सेफ्टी मोड फीचर

प्लेटफॉर्म की ओर से इसका सेफ्टी मोड फीचर ज्यादा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। कंपनी ने सितंबर, 2021 में सेफ्टी मोड फीचर लॉन्च किया था, जिसकी मदद से भद्दे और आपत्तिजनक ट्वीट्स भेजने वाले अकाउंट्स को अपने आप ब्लॉक कर दिया जाता है। ऑटोब्लॉक अकाउंट फीचर ऐसे अकाउंट्स को एक तय वक्त के लिए ब्लॉक करता है। यह फीचर चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध था, जिसे अब ज्यादा यूजर्स के लिए रिलीज किया गया है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर का नाम पहले 'फ्रेंडस्टॉकर' रखा जाना था और लॉन्च के वक्त इसकी स्पेलिंग 'Twttr' लिखी गई थी। वहीं, कंपनी के नीली चिड़िया वाले लोगो का नाम 'लैरी' है। पहले तीन साल ट्विटर को एक डॉलर का भी रेवन्यू नहीं मिला था।