Page Loader
भारत में लॉन्च हुआ वनप्लस नॉर्ड CE 2 5G, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
भारत में वनप्लस नॉर्ड CE 2 5Gलॉन्च हुआ। (फोटोः वनप्लस)

भारत में लॉन्च हुआ वनप्लस नॉर्ड CE 2 5G, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Feb 18, 2022
08:32 am

क्या है खबर?

वनप्लस ने भारत में अपने बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन नॉर्ड CE 2 5G को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को गुरुवार (17 फरवरी) को वनप्लस टीवी Y1S सीरीज के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी का नया मिड-रेंज स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड CE 5G का सक्सेसर है, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था। बता दें कि वनप्लस टीवी Y1S सीरीज में दो टीवी- वनप्लस टीवी Y1S और वनप्लस टीवी Y1S एज मॉडल्स शामिल हैं।

डिस्प्ले और डिजाइन

नॉर्ड CE 2 5G में है फुल-HD+ फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले

वनप्लस नॉर्ड CE 2 5G में पंच-होल कटआउट डिजाइन, बॉटम बेजल, गोल किनारे और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में पीछे की तरफ वर्टिकल कैमरा यूनिट दिया गया है। स्मार्टफोन में 6.43-इंच (1,080x2,400) फुल-HD+ फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और पिक्सेल डेंसिटी 409ppi है। फोन के डिस्प्ले में sRGB और डिस्प्ले P3 कलर गैमेट ​​सपोर्ट के साथ HDR10+ सर्टिफिकेशन और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। इसका डाइमेंशन 160.6x73.2mm, मोटाई 7.8mm और वजन 173 ग्राम है।

प्रोसेसर

स्मार्टफोन में है मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर

वनप्लस नॉर्ड CE 2 5G में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर और ARM माली-G68 GPU है। फोन में 8GB तक LPDDR4X रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। डुअल-सिम (नैनो) के साथ आना वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11-आधारित ऑक्सीजनOS 11.3 पर काम करता है कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, NFC, GPS, A-GPS, 3.5mm हेडफोन जैक और टाइप-C पोर्ट हैं।

कैमरा

फोन में है 64MP का मुख्य कैमरा

नॉर्ड CE 2 5G में पीछे की तरफ तीन कैमरे हैं, जिसमें 0.7 माइक्रोमीटर पिक्सेल साइज और f/1.7 अपर्चर लेंस के साथ 64MP का प्राइमरी कैमरा, 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और f/2.2 अपर्चर लेंस के साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और f/2.4 अपर्चर लेंस के साथ 2MP का मैक्रो कैमरा है। फोन में f/2.4 अपर्चर लेंस के साथ 16MP का सोनी IMX471 सेल्फी कैमरा है। फोन के दोनों कैमरे इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन (EIS) सपोर्ट के साथ आते हैं।

बैटरी

फोन में है 4,500mAh की बैटरी

वनप्लस नॉर्ड CE 2 5G स्मार्टफोन में 65W सुपरवूक फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शंस- बहामा ब्लू और ग्रे मिरर में पेश किया गया है। वनप्लस नॉर्ड CE 2 5G स्मार्टफोन में मिलने वाले सेंसर्स की लिस्ट में एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। नॉर्ड CE 2 5G स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 6GB+128GB और 8GB+128GB में पेश किया गया है।

टीवी

वनप्लस टीवी Y1S सीरीज के फीचर्स

टीवी Y1S रेंज में बेजल-लेस डिजाइन के साथ आयताकार स्क्रीन दी गई है। वनप्लस टीवी Y1S और Y1S एज मॉडल्स दो आकारों-32 इंच और 43 इंच में उपलब्ध हैं, जिनमें गामा इंजन और HDR10+ सपोर्ट है। ऑडियो के लिए इस टीवी सीरीज में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ 20W स्पीकर्स दिए गए हैं। यह टीवी सीरीज ऑटो लेटेंसी मोड के साथ एंड्रायड टीवी 11 पर काम करती है। टीवी सीरीज डुअल-बैंड वाई-फाई कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती है।

कीमत

इतनी है वनप्लस नॉर्ड CE 2 5G की कीमत

भारत में वनप्लस नॉर्ड CE 2 5G के 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है, जबकि फोन के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये रखी गई है। वनप्लस के अनुसार, यह स्मार्टफोन 22 फरवरी से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, अमेजन और पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। वहीं, अगर वनप्लस टीवी Y1S सीरीज की बात करें तो इस टीवी सीरीज की कीमत 16,499 रुपये से शुरू होकर 27,999 रुपये तक जाती है।