ट्विटर ने सुपर फॉलो को सब्सक्रिप्शन फीचर से बदला, क्रिएटर्स से 12 महीने नहीं लेगी कमीशन
क्या है खबर?
ट्विटर के जरिए जो कंटेंट क्रिएटर पैसे कमाना चाहते हैं, उन्हें अब सब्सक्रिप्शन फीचर को अपनाना होगा।
अभी तक इस फीचर को सुपर फॉलो नाम से जाना जाता था, लेकिन ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने इस फीचर का नाम बदल दिया है।
ट्विटर ने 2021 में सुपर फॉलोअर्स की शुरुआत की थी। इसके जरिए क्रिएटर्स एक्सक्लूसिव ट्वीट्स के लिए चार्ज ले सकते थे।
मस्क के अनुसार, सब्सक्रिप्शन फीचर में भी बड़े कंटेंट और लंबे वीडियो शामिल हैं।
प्लान
क्रिएटर्स ले सकेंगे इतना चार्ज
मस्क का यह नया प्लान काफी हद तक सुपर फॉलो जैसा ही दिखता है।
क्रिएटर्स लगभग 250 रुपये, 400 रुपये या फिर 800 रुपये प्रति महीने चार्ज कर सकते हैं।
इसके तहत क्रिएटर्स को पसंद करने वाले यूजर्स को एक्सक्लूसिव कंटेंट और ट्विटर स्पेस में सब्सक्राइबर ओनली चैट फीचर के साथ ही पेड सब्सक्राइबर के लिए एक स्पेशल बैज का फीचर दिया गया है।
द वर्ज के मुताबिक, ट्विटर इसमें न्यूजलेटर्स और अन्य फीचर्स शामिल कर सकती है।
जानकारी
न्यूजलेटर प्लेटफॉर्म को मस्क ने किया बंद
ट्विटर यदि न्यूजलेटर की शुरुआत करती है तो यह एक बड़ा फैसला होगा। मस्क ने ट्विटर द्वारा अधिग्रहित न्यूजलेटर प्लेटफॉर्म को बंद कर दिया था। ट्विटर को न्यूजलेटर सर्विस देने वाली कंपनी सबस्टैक के साथ हाल ही में मस्क का विवाद भी चर्चा में था।
क्रिएटर्स
ट्विटर 12 महीनों तक क्रिएटर्स से नहीं लेगी कमीशन
मस्क के ट्विटर खरीदने से पहले ही इसके सुपर फॉलोइंग को कभी भी बहुत सफलता नहीं मिली। अब ऐसा लगता है कि क्रिएटर्स के लिए अनुकूल नियम और शर्तों के जरिए ट्विटर उन्हें लुभाने का प्रयास कर रही है।
मस्क ने गुरुवार को कहा कि ट्विटर पहले 12 महीनों तक क्रिएटर्स से कमीशन नहीं लेगी। क्रिएटर्स मोबाइल से अपनी कमाई का 70 प्रतिशत और वेब-आधारित सब्सक्रिप्शन से 92 प्रतिशत तक प्राप्त कर सकते हैं।
मोनेटाइजेशन
'मोनेटाइजेशन' टैब के जरिए एक्सेस कर पाएंगे फीचर
सब्सक्रिप्शन की सुविधा पेश करने वाले क्रिएटर्स सेटिंग्स में 'मोनेटाइजेशन' टैब के जरिए इसको एक्सेस कर सकते हैं।
क्रिएटर्स को अपने सब्सक्राइबर्स के जरिए मिलने वाला पैसा एंड्रॉयड और iOS का कमीशन कटने के बाद मिल जाएगा।
गूगल के एक प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी ने गूगल प्ले पर सभी सब्सक्रिप्शन के लिए इन-ऐप सब्सक्रिप्शन का चार्ज 30 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया है। गूगल का नया इन-ऐप बिलिंग सिस्टम 26 अप्रैल से लागू होगा।
विज्ञापन
फरवरी में मस्क ने किया था ऐलान
मस्क ने फरवरी में भी ऐलान किया था कि वह अपने कुछ कंटेंट क्रिएटर्स के साथ विज्ञापनों से होने वाली आय का हिस्सा शेयर करेंगे।
मस्क ने तब यह भी कहा था कि उन्हीं यूजर्स या क्रिएटर के साथ विज्ञापन से होने वाली कमाई का हिस्सा शेयर किया जाएगा, जो ब्लू वेरिफाइड सब्सक्राइबर होंगे।
बता दें कि मस्क ट्विटर को खरीदने के बाद उसे फायदे में पहुंचाने और यूजर्स को जोड़ने के लिए कई तरह के प्रयास कर रहे हैं।