Page Loader
चोटिल अमिताभ बच्चन ने प्रशंसकों को शुभकामनाओं के लिए कहा शुक्रिया 
अमिताभ बच्चन ने साझा किया अपना हेल्थ अपडेट (तस्वीर: इंस्टा/@ amitabhbachchan)

चोटिल अमिताभ बच्चन ने प्रशंसकों को शुभकामनाओं के लिए कहा शुक्रिया 

Mar 07, 2023
12:34 pm

क्या है खबर?

दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन बीते दिनों हैदराबाद में फिल्म 'प्रोजेक्ट K' की शूटिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गए थे। यह हादसा एक्शन सीन करते वक्त हुआ, जिससे उनकी पसलियों में फ्रैक्चर आ गया। इसके बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई। अब बिग बी ने मंगलवार सुबह अपने आधिकारिक ट्विटर पर प्रंशसकों का शुक्रिया अदा किया है। अमिताभ ने लिखा, 'आपकी चिंता और शुभकामनाओं के लिए आभार और प्यार।'

अमिताभ

फिलहाल घर पर आराम कर रहे हैं अमिताभ

एक अन्य ट्वीट में अमिताभ ने लिखा, 'आपकी प्रार्थना ही इलाज है और मैं आराम कर रहा हूं। मुझे ठीक होने में समय लगेगा। होली की शुभकामनाएं।' 6 मार्च को अमिताभ हैदराबाद में अपनी अगली फिल्म 'प्रोजेक्ट K' की शूटिंग कर रहे थे कि तभी शूटिंग के दौरान वह चोटिल हो गए। उन्हें फौरन हैदराबाद के AIG अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उनका CT स्कैन किया और फिर वह घर वापस आ गए।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें ट्वीट

ट्विटर पोस्ट

देखिए अमिताभ का अन्य ट्वीट