
मनोज बाजपेयी की 'साइलेंस...' 26 मार्च को ZEE5 पर होगी रिलीज
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में वह अपनी थ्रिलर फिल्म 'डिस्पैच' को लेकर चर्चा में बने हुए थे। इसके अलावा इस साल उनकी कई फिल्में रिलीज हो सकती हैं।
अब मनोज की आगामी फिल्म 'साइलेंस ...कैन यू हियर इट?' को लेकर जानकारी मिली है। इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म ZEE5 पर 26 मार्च को रिलीज किया जाएगा।
इस फिल्म में मनोज, अभिनेत्री प्राची देसाई के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
ट्विटर पोस्ट
मनोज ने ट्विटर पोस्ट कर दी जानकारी
मनोज ने आज अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से फिल्म के रिलीज से संबंधित जानकारी साझा की है।
उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'जब हर कोई सच्चाई छिपा रहा है, तो मौन होने के बावजूद न्याय मिलेगा। एक मर्डर मिस्ट्री के लिए तैयार हो जाइए जो आपको अंत तक उलझाए रखेगी। फिल्म 'साइलेंस' का प्रसारण 26 मार्च को ZEE5 पर किया जाएगा।'
मनोज के ट्विटर पोस्ट से स्पष्ट है कि यह एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्विटर पोस्ट
When everyone is hiding the truth, justice will thrive despite the Silence. Prepare for a murder mystery that will keep you guessing till the end.#SilenceCanYouHearIt premieres 26th March on @ZEE5Premium
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) February 13, 2021
@ItsPrachiDesai @mathurarjun @ADeohans @kirandeohans1 @Sahilwalavaid pic.twitter.com/luGdvBB1OG
कलाकार
ये कलाकार आएंगे फिल्म में नजर
इस फिल्म का निर्माण ZEE स्टूडियो द्वारा किया गया है। यह फिल्म एक महिला के रहस्यमयी ढंग से गायब होने के बारे में है।
इस फिल्म में प्राची देसाई अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं। वहीं, इस फिल्म में अर्जुन माथुर, साहिल वैद, वकार, बरखा सिंह, शिरीष शर्मा, सोहिला कपूर, अमित ठक्कर और गरिमा याग्निक जैसे कलाकार नजर आएंगे।
इस फिल्म का निर्देशन अबान भरुचा दिओहंस कर रही हैं।
जानकारी
ऐसी है फिल्म की कहानी
इस फिल्म में एक महिला के रहस्यमयी ढंग से लापता होने की कहानी को फिल्माया जाएगा। महिला के घर छोड़ने के बाद वह लापता हो जाती हैं। इसके बाद महिला को खोजने पर उसकी लाश मिलती है।
बयान
निर्देशक के साथ काम करना खुशी भरा अनुभव रहा- मनोज
फिल्म की घोषणा के बारे में बात करते हुए मनोज ने कहा था, "निर्देशक अबान भरुचा दिओहंस एक दोस्त हैं और उन्होंने बहुत पहले स्क्रिप्ट सुनाई थी। मैंने 30 दिनों का शेड्यूल देखते ही उस फिल्म के लिए अपना समय दे दिया था। वह इस फिल्म के लिए इतनी अच्छी तरह से तैयार थी कि उनकी निगरानी में मेरा काम करना खुशी भरा अनुभव रहा।"
उम्मीद है कि इस फिल्म को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों को लेकर भी चर्चा में हैं मनोज
मनोज के आगामी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें फिल्म 'डायल 100' में देखा जा सकता है। इसमें उनके साथ साक्षी तंवर और नीना गुप्ता भी मुख्य भूमिकाओं में दिख सकती हैं।
हाल ही में मनोज बाजपेयी 'द फैमिली मैन 2' को लेकर भी चर्चा में बने हुए थे। यह वेब सीरीज फरवरी में ही रिलीज होनी थी, लेकिन इसे टाल दिया गया है।
इसके अलावा वह फिल्म 'डिस्पैच' के प्रोजेक्ट पर भी काम कर रहे हैं।