ट्विटर पर आपस में ना लड़ें यूजर्स, इसके लिए ट्वीट करने से पहले चेतावनी देगी कंपनी
क्या है खबर?
ट्विटर पर करोड़ों यूजर्स अपने विचार रखते हैं और कई बार उनके बीच टकराव की स्थिति बन जाती है।
लंबे ट्विटर थ्रेड्स में अक्सर यूजर्स एकदूसरे से लड़ने लगते हैं और बाकी यूजर्स को विवाद से बचाना चुनौती बन जाता है।
अब कंपनी खुद यूजर्स को बताएगी कि वे जिस कन्वर्सेशन का हिस्सा बनने जा रहे हैं, उसमें विवाद शुरू हो सकता है।
ट्विटर पर यूजर्स को ऐसे कन्वर्सेशंस में ट्वीट करने से पहले मेसेज दिखाकर इसकी जानकारी दी जाएगी।
टेस्टिंग
नए प्रॉम्प्ट की टेस्टिंग कर रही है ट्विटर
सोशल मीडिया कंपनी ने बताया है कि यह एक नए फीचर पर काम कर रही है, जिससे प्लेटफॉर्म पर हेल्दी कन्वर्सेशन को बढ़ावा दिया जाए।
नए प्रॉम्प्ट के साथ ट्विटर की कोशिश यूजर्स को अब्यूज से बचाने की होगी और इसका फायदा पब्लिक ट्वीट्स पर रिप्लाई करने जा रहे यूजर्स को मिलेगा।
ट्विटर सपोर्ट अकाउंट ने लिखा है, "आपने किसी कन्वर्सेशन का हिस्सा बनने से पहले उसका वाइब जानना चाहा है?" और नया फीचर कन्वर्सेशन का फील यूजर्स तक पहुंचाएगा।
फीचर
सामने आए नए फीचर की इमेज
कंपनी ने नए फीचर की एक इमेज भी शेयर की है, जिसमें मल्टिपल कोट ट्वीट्स और इसके नीचे एक रिप्लाई दिख रहा है।
रेग्युलर ट्वीट ऐक्शन बार में रिप्लाई, रीट्वीट, लाइक और शेयर बटन्स दिख रहे हैं, जिसके अलावा नए प्रॉम्प्ट में 'हेड्स अप' के बाद लिखा है कि 'इस तरह का कन्वर्सेशन इंटेस (विवादित) हो सकता है'।
यह फीचर ट्वीट के टॉपिक से लेकर ट्वीट ऑथर और रिप्लाई करने वाले के रिलेशन तक को समझते हुए काम करेगा।
ट्विटर पोस्ट
ट्वीट में दी जानकारी
Ever want to know the vibe of a conversation before you join in? We’re testing prompts on Android and iOS that give you a heads up if the convo you’re about to enter could get heated or intense.
— Twitter Support (@TwitterSupport) October 6, 2021
This is a work in progress as we learn how to better support healthy conversation. pic.twitter.com/x6Nsn3HPu1
कार्ड
यूजर्स को बेहतर कन्वर्सेशंस करने की सलाह
नए पॉप-अप कार्ड का एक और व्यू शेयर किया गया है, जिसमें सैंपल ट्वीट के साथ यूजर्स से कहा गया है कि वे ध्यान रखें कि 'तथ्य महत्वपूर्ण हैं और अलग-अलग दृष्टिकोण होना जरूरी है।'
इस प्रॉम्प्ट में ट्विटर के नियमों का एक लिंक भी दिया होगा और 'काउंट मी इन' बटन भी दिया जाएगा।
फिलहाल साफ नहीं है कि यह विकल्प यूजर्स को रिप्लाई ऑप्शन पर टैप करने पर दिखेगा या ट्वीट पर टैप करने पर दिखाया जाएगा।
लेबल्स
यूजर्स को जल्द दिखेंगे ट्वीट लेबल्स
ट्विटर जल्द प्लेटफॉर्म पर शेयर होने वाली गलत जानकारी से जुड़े नए लेबल्स शामिल कर सकती है।
नए लेबल्स से जुड़ी जानकारी ऐप रिसर्चर जेन मांचुन वांग ने दी है और कई स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं।
इन लेबल्स के साथ ट्विटर दूसरे यूजर्स को बताएगी कि ट्वीट में लिया गया कंटेंट गलत है, अधूरा है या फिर भ्रम की स्थिति पैदा कर रहा है।
दरअसल, ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म्स के लिए अफवाहें और फेक न्यूज बड़ी चुनौती बनकर उभरी हैं।
तरीका
ऐसे काम करेंगे ट्वीट लेबल्स
पहला 'स्टे इन्फॉर्म्ड' लेबल ट्वीट से जुड़ी बाकी जानकारी देगा और कंटेंट का छुपा हुआ मतलब भी समझाएगा।
वहीं, दूसरा 'गेट द लेटेस्ट' लेबल ज्यादा जानकारी देकर बताएगा कि ट्वीट किस बारे में है और क्या कहना चाहता है।
इसी तरह तीसरा 'मिसलीडिंग' वॉर्निंग लेबल बताएगा कि ट्वीट में शेयर किया गया कंटेंट घुमा-फिराकर कोई बात कह रहा है और भ्रामक स्थिति पैदा कर रहा है।
हालांकि, ये लेबल्स सभी ट्वीट्स पर दिखें ऐसा जरूरी नहीं है।