नवाजुद्दीन को एमी अवॉर्ड्स में मिला नॉमिनेशन, कंगना ने बताया 'दुनिया का बेस्ट एक्टर'
कंगना रनौत अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए मशहूर हैं। उनकी जुबान की धार से बड़े से बड़े कलाकार और निर्देशक घायल हो चुके हैं। कंगना ना तो किसी की सराहना करने से पीछे हटती हैं और ना ही किसी की आलोचना करने से पहले सोचती हैं। अब कंगना ने सोशल मीडिया पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के एमी नॉमिनेशन पर उनकी तारीफ के कसीदे पढ़े हैं। आइए जानते हैं अभिनेत्री ने नवाजुद्दीन की तारीफ में क्या लिखा।
कंगना ने यूं जताई खुशी
एमी अवॉर्ड्स में नवाजुद्दीन के नॉमिनेट होने से कंगना बेहद खुश हैं। उन्होंने नवाजुद्दीन को शुभकामनाएं देते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उनकी एक तस्वीर पोस्ट कर लिखा, 'बधाई हो सर। इस बात में कोई संदेह नहीं कि आप दुनिया के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं।' इसके साथ कंगना ने एक पृथ्वी का इमोजी भी शेयर किया है। बता दें कि नवाजुद्दीन को फिल्म 'सीरियस मैन' के लिए एमी अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है।
नवाजुद्दीन ने कहा- यह उपलब्धि हम सबकी मेहनत का नतीजा है
अपने नॉमिनेशन की खबर साझा कर नवाजुद्दीन ने लिखा था, 'वाह! 'सीरियस मैन' को प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय एमी अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में नामांकन मिला है। निर्देशक सुधीर मिश्रा और 'सीरियस मैन' की पूरी टीम को बधाई।' नवाजुद्दीन ने कहा था, "सुधीर के साथ काम करना और 'सीरियस मैन' में अय्यन मणि की भूमिका निभाना मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा था। यह नॉमिनेशन मिलना फिल्म में डाली गई सभी की कड़ी मेहनत का नतीजा है।"
जानिए फिल्म 'सीरियस मैन' के बारे में
सोशल कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'सीरियस मैन' 2020 में रिलीज हुई थी। सुधीर मिश्रा ने इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली थी। यह फिल्म अय्यन मणि, जो एक दलित है, उसकी जिंदगी के इर्र्द-गिर्द घूमती है। अय्यन मणि अपने परिवार की किस्मत को बदलने के लिए अपने बेटे की लोकप्रियता का फायदा उठाता है। फिल्म में नवाजुद्दीन ने अय्यन मणि का किरदार निभाया है। आकाश दास, श्वेता बसु प्रसाद, नासर और इंदिरा तिवारी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
कंगना के होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म में नजर आएंगे नवाजुद्दीन
कंगना, नवाजुद्दीन के काम की कितनी बड़ी प्रशंसक है, यह अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपने होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' में नवाजुद्दीन को बतौर लीड हीरो कास्ट किया है। कंगना ने इस साल जुलाई में सोशल मीडिया पर लिखा था, 'हमारी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' की टीम में शामिल हो गए हैं। हम अपने शेर को पाकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।'