ट्विटर अपने प्लेटफॉर्म पर ब्लॉक कर रही है थ्रेड्स के लिंक- रिपोर्ट
मेटा ने हाल ही में अपनी नई माइक्रोब्लॉगिंग ऐप थ्रेड्स लॉन्च की है। 5 दिन के भीतर इसके 10 करोड़ से अधिक साइन-अप हो गए। थ्रेड्स ट्विटर की अभी तक की सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी ऐप मानी जा रही है और इसने ट्विटर की मुश्किल बढ़ा दी है। कुछ समय पहले ही ट्विटर ने मेटा को थ्रेड्स को लेकर मुकदमे की धमकी दी थी। अब खबर है कि ट्विटर अपने प्लेटफॉर्म पर थ्रेड्स के लिंक को सीमित कर रही है।
ट्विटर के सर्च में थ्रेड्स लिंक को खोजना मुश्किल
द वर्ज और इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे-जैसे ट्विटर और थ्रेड्स के बीच मुकाबला बढ़ता जा रहा है उसी तरह ट्विटर के सर्च फंक्शन में थ्रेड्स से जुड़े लिंक को खोजना मुश्किल हो रहा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि आमतौर पर लोग ट्विटर पर "URL" टाइप करके कोई भी वेबसाइट या ऐप खोज सकते हैं। उदाहरण के लिए URL: फेसबुक.कॉम सर्च करने पर इससे जुड़े लिंक वाले ट्वीट दिख जाते हैं।
URL के साथ खोजने पर भी नहीं आ रहे रिजल्ट
रिपोर्ट के मुताबिक, URL: थ्रेड्स. नेट खोजने पर उससे जुड़े रिजल्ट नहीं आ रहे हैं। यदि बिना URL के सिर्फ थ्रेड्स.नेट को खोजने का प्रयास करते हैं तो यह अप्रासंगिक ट्वीट दिखाता है। प्रतिस्पर्धी के साथ ट्विटर के इस तरह के बर्ताव को सही नहीं माना जा रहा है। यह पहली बार नहीं है, जब ट्विटर की तरफ से प्रतिस्पर्धी प्लेटफॉर्म के लिए सर्च रिजल्ट्स को ब्लॉक किया गया है। पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।
नोट्स के साथ भी ट्विटर ने किया था यही काम
ट्विटर को टक्कर देने के लिए सबस्टैक द्वारा बनाए गए प्लेटफॉर्म नोट्स के साथ भी उसने ऐसा ही किया था। अप्रैल में ट्विटर यूजर्स उन ट्वीट्स के साथ इंटरैक्ट नहीं कर पा रहे थे, जिनमें नोट्स के लिंक थे। ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने इसका बचाव करते हुए नोट्स को "ट्विटर क्लोन" कहा था। हालांकि, ट्विटर ने अपना फैसला वापस ले लिया था और सबस्टैक ने भी लिंक ब्लॉक होने की दिक्कत खत्म होने की बात कही थी।
ट्विटर ने थ्रेड्स पर लगाए ये आरोप
ट्विटर ने मेटा पर आरोप लगाया कि उसने ट्विटर के पूर्व कर्मचारियों को काम पर रखकर ट्विटर की कॉपी करके जानबूझकर उसी तरह का ऐप डेवलप करने का काम सौंपा। ट्विटर ने मेटा पर ट्रेड सीक्रेट और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स के इस्तेमाल का आरोप लगाया है। ट्विटर ने मेटा को भेजे पत्र में थ्रेड्स के लिए ट्विटर का डाटा एक्सेस करने का भी आरोप लगाया। मेटा के कम्युनिकेशन डायरेक्टर एंडी स्टोन ने ट्विटर के आरोपों को खारिज किया है।