
एलन मस्क यूरोप में बंद कर सकते हैं ट्विटर, ट्वीट से निकाले गए ये संकेत
क्या है खबर?
ट्विटर ने गलत जानकारी के खिलाफ लड़ाई के लिए बनाए गए यूरोपीय संघ (EU) के डिसइंफोर्मेशन कोड को छोड़ दिया है।
बीते दिन इसकी जानकारी देते हुए EU के इंडस्ट्री कमिश्नर थिएरी ब्रेटन ने ट्विटर के संदर्भ में कहा था कि आप यहां से भाग सकते हैं, लेकिन छिप नहीं सकते।
ब्रेटन के भागने वाली बात और एलन मस्क के गलत जानकारी वाले कुछ ट्वीट्स से माना जा रहा है कि ट्विटर यूरोप में अपना परिचालन बंद कर सकती है।
चेतावनी
पॉलिसी के खिलाफ होते हैं मस्क के पोस्ट
पोलिटिको ने बताया कि ब्रेटन ने पहले ही एलन मस्क को चेतावनी दी थी कि यदि ट्विटर नियमों का पालन नहीं करती है तो उसे EU से प्रतिबंधित किया जा सकता है।
इधर मस्क ऐसे कंटेंट पोस्ट करके ट्रोल करते रहते हैं, जो DSA (डिजिटल सर्विस एक्ट) और EU की पॉलिसी के तहत हेट स्पीच के तौर पर आते हैं।
शनिवार को ही एक ट्वीट में मस्क ने एक गलत कोट को दार्शनिक वोल्टेयर के नाम से ट्वीट किया था।
कोट
केविन स्ट्रोम की बात को मस्क ने बताया वोल्टेयर का कोट
'यह जानने के लिए कि आप पर कौन शासन करता है, बस यह पता करें कि आपको किसकी आलोचना करने की अनुमति नहीं है।' इसे वोल्टेयर का कोट बताते हुए एक तस्वीर के साथ मस्क ने पोस्ट किया।
AP ने बताया कि यह कोट नव-नाजी केविन स्ट्रोम का है। रिपोर्ट के मुताबिक, केविन को 2 बार चाइल्ड पोर्नोग्राफी रखने का दोषी ठहराया गया था। ऐसी गलत जानकारी EU की डिसइंफॉर्मेशन पॉलिसी के खिलाफ है।
कंटेंट
नियम तोड़ने पर यूरोपीय आयोग लगा सकती है इतना जुर्माना
द न्यूयॉर्क टाइम्स ने रिपोर्ट किया कि साइट को गलत कंटेंट को हटाने की जरूरत नहीं है, लेकिन यूजर्स को अवैध कंटेंट को रिपोर्ट करने के तरीकों की पेशकश करने की आवश्यकता है।
इनसाइडर ने पहले बताया था कि मौजूदा समझौते का पालन करने से DSA के नियमों को तोड़ने का जोखिम कम हो जाता है।
बता दें कि नियम तोड़ने पर यूरोपीय आयोग कंपनी के वार्षिक राजस्व का 6 प्रतिशत तक जुर्माना लगा सकता है।
विशेषज्ञ
मस्क के नेतृत्व में ट्विटर पर बढ़े हैं घटिया भाषा वाले पोस्ट
विशेषज्ञों ने इनसाइडर को बताया कि मस्क की हाल की एक पोस्ट में ऑल्ट-राइट थीम और फासीवाद के कई संदर्भ शामिल हैं।
हाल की एक पोस्ट में उन्होंने पेपे द फ्रॉग सहित एक मीम शेयर किया और "फ्रेन" शब्द लिखकर इसे कैप्शन दिया। ये दोस्त शब्द की गलत स्पेलिंग है और इसका इस्तेमाल अति दक्षिणपंथी राष्ट्रवादी के लिए किया जाता है।
एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद उस पर घटिया भाषा और हिंसा, नफरत से जुड़े पोस्ट बढ़े हैं।
ट्विटर
अगस्त में लागू हो सकता है DSA
ट्विटर द्वारा EU के एग्रीमेंट से हटने को इस संकेत के तौर पर देखा जा रहा है कि मस्क यूरोप में पूरी तरह से ट्विटर का परिचालन बंद करने की तैयारी कर रहे हैं।
यूराक्टिव के मुताबिक, EU का नया डिजिटल सर्विसेज एक्ट अगस्त से लागू होने के लिए तैयार है। यह कानून गलत सूचनाओं की निगरानी और उन्हें फ्लैग करने के लिए जरूरी सिस्टम स्थापित करने और बड़ी सोशल मीडिया कंपनियों के लिए स्वैच्छिक समझौते को अनिवार्य बनाएगा।
समझौता
DSA के तहत सोशल मीडिया कंपनियों को करना होगा ये काम
DSA की बात करें तो यह यूरोपीय संघ के मौजूदा स्वैच्छिक समझौते का एक विस्तार है। इसके लिए ट्विटर जैसे बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्मों की जरूरत होगी ताकि वो अपने साइटों पर गलत सूचनाओं और बॉट्स की निगरानी करने के साथ ही उन्हें डीमोनेटाइज कर सकें।
DSA के तहत इन प्लेटफॉर्मों को राजनीतिक विज्ञापन के बारे में पारदर्शी चेतावनी देनी होगी और फैक्ट-चेकर्स का सहयोग कर फैक्ट-चेकिंग को सशक्त बनाना होगा।
प्राथमिकता
जब DSA बन गया कानूनी प्राथमिकता
2021 के फेसबुक लीक के बाद DSA यूरोपीय आयोग के लिए एक कानूनी प्राथमिकता बन गया।
एक व्हिसलब्लोअर फ्रांसेस हौगेन ने खुलासा किया था कि फेसबुक और इसकी मूल कंपनी मेटा ने अपने मुनाफे के लिए प्लेटफॉर्म पर बड़े पैमाने पर गलत सूचना और नस्लवादी, नफरती भाषणों को जानबूझकर पोस्ट और शेयर होने दिया।
गौरतलब है कि फेसबुक पर देशों के चुनाव से लेकर लोगों के मत को प्रभावित करने और डाटा चोरी के आरोप लगे हैं।