Page Loader
एलन मस्क के खिलाफ दायर ट्विटर से जुड़े मुकदमे को जज ने किया खारिज, जानिए मामला
एलन मस्क ने ट्विटर को लगभग 3,643 अरब रुपये में खरीदा था

एलन मस्क के खिलाफ दायर ट्विटर से जुड़े मुकदमे को जज ने किया खारिज, जानिए मामला

May 23, 2023
12:28 pm

क्या है खबर?

अरबपति एलन मस्क के खिलाफ ट्विटर डील से जुड़े मुकदमे को जज ने खारिज कर दिया है, जिसमें दावा किया गया था कि मस्क ने ट्विटर खरीदने के दौरान शेयरहोल्डर्स को धोखा दिया था। सैन फ्रांसिस्को में अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट जज चार्ल्स ब्रेयर ने कहा कि वादी विलियम हेरेसनिआक के पास मुकदमा करने के लिए ठोस सबूत की कमी है क्योंकि उन्होंने मस्क के माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की खरीद से जुड़ी गलतियों को चुनौती दी थी न कि उसकी निष्पक्षता को।

फैसला

जज ने और क्या कहा?

मस्क के खिलाफ दायर मुकदमे को खारिज करते हुए जज ने कहा कि हेरेसनिआक ने मस्क के 9.2 प्रतिशत ट्विटर हिस्सेदारी के डिस्क्लोजर से कोई नुकसान भी नहीं दिखाया है। जज को ऐसे सबूत भी नहीं मिले कि मस्क ने तब ट्विटर के बोर्ड में जैक डॉर्सी और सिल्वर लैक प्राइवेट इंक्विटी फर्म के मैसनेजिंग पार्टनर एगोन डरबन की मदद कर अपनी जिम्मेदारी से कोई समझौता किया हो। हेरेसनिआक के वकीलों ने फिलहाल इस मामले पर कोई जवाब नहीं दिया।

मुकदमा

हेरेसनिआक ने पिछले साल दायर किया था मुकदमा

हेरेसनिआक ने ट्विटर द्वारा मस्क के 54.20 डॉलर (लगभग 4,488 रुपये) प्रति शेयर खरीद ऑफर को स्वीकार करने के एक महीने बाद 25 मई, 2022 को मुकदमा दायर किया था। जज ने कहा है कि मस्क ने इस डील को पूरा करने के लिए शेयरहोल्डर्स के पैसे को अनुचित रूप से डायवर्ट नहीं किया था। 27 अक्टूबर, 2022 को यह डील बंद हुई और मस्क ने ट्विटर कंपनी को 44 अरब डॉलर (लगभग 3,643 अरब रुपये) में खरीद लिया।