ओप्पो रेनो 7 सीरीज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस हुए लीक, जल्द होगा लॉन्च
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो अपनी फ्लैगशिप रेनो 7 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ये स्मार्टफोन्स 4 फरवरी को भारत में लॉन्च किए जाएंगे। इस ओप्पो सीरीज में रेनो 7 5G और रेनो 7 प्रो 5G स्मार्टफोन्स शामिल होंगे। टिप्सटर सुधांशु अंभोरे ने भारत में रेनो 7 और रेनो 7 प्रो की कीमत का खुलासा किया है। अंभोरे ने लीक में स्मार्टफोन्स के भारतीय और वैश्विक वेरिएंट्स के फीचर्स की भी जानकारी दी है।
रेनो 7 प्रो में मिलेगी 6.55 इंच की AMOLED स्क्रीन
रेनो 7 प्रो में पंच-होल कट-आउट और पहले बेजल्स वाला डिजाइन दिया गया है। स्मार्टफोन में 6.55 इंच का फुल-HD+ (1080x2400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन और 920nits की ब्राइटनेस दी गई है। रेनो 7 प्रो स्मार्टफोन 7.5mm मोटा है और इसका वजन 180 ग्राम है। इसे तीन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध कराया जाएगा। रेनो 7 के भारतीय वेरिएंट की स्क्रीन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।
रेनो 7 प्रो के पीछे की तरफ होंगे तीन कैमरे
ओप्पो रेनो 7 प्रो में पीछे के तरफ तीन कैमरे दिए गए हैं, जिसमें 50MP (f/1.8) प्राइमरी सेंसर, 8MP (f/2.2) अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP (f/2.4) मैक्रो स्नैपर शामिल है। आगे की तरफ, इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP (f/2.4) शूटर है। ओप्पो रेनो 7 के पीछे भी तीन कैमरे होंगे, जिसमें 64MP का मुख्य सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो स्नैपर शामिल है। फोन में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा होगा।
रेनो 7 प्रो होगा डाइमेंसिटी 1200 मैक्स 5G चिपसेट
ओप्पो रेनो 7 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 मैक्स 5G प्रोसेसर है, जिसमें 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज दिया गया है। ओप्पो का दावा है कि यह चिपसेट बाजार में उपलब्ध सबसे तेज 5G CPU में से एक है। ओप्पो रेनो 7 प्रो एंड्रॉयड 11-आधारित कलरOS 12 पर काम करेगा। वहीं, अगर ओप्पो रेनो 7 की बात करें तो बताया जा रहा है कि इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 चिपसेट हो सकता है।
स्मार्टफोन्स में होगी 4,500mAh की बैटरी
दोनों ही स्मार्टफोन्स में 65W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी दी गई है। इनका सुपरवूक फास्ट-चार्जिंग फीचर, 31 मिनट में फोन को पूरी तरह से चार्ज करने का दावा करता है। कनेक्टिविटी के लिए रेनो 7 प्रो में ब्लूटूथ 5.2, वाई-फाई 6, 5G, NFC, GPS और टाइप-C पोर्ट शामिल है। फोन में एक फेस कैप्चर एल्गोरिद्मम है, जिसे ओमोजी कहते है। इससे यूजर्स एनिमेटेड अवतारों का उपयोग करके अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं।
क्या होगी ओप्पो रेनो 7 और रेनो 7 प्रो की कीमत?
टिपस्टर सुधांशु अंभोरे ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ओप्पो रेनो 7 सीरीज के इन स्मार्टफोन्स के भारतीय और वैश्विक वेरिएंटस की कीमतों खुलासा किया है। अंभोरे की लीक के अनुसार, भारत में ओप्पो रेनो 7 के 8GB/256GB मॉडल की कीमत 29,990 रुपये होगी, जबकि ओप्पो रेनो 7 प्रो 12GB/256GB मॉडल की कीमत 39,990 रुपये होगी। हालांकि, स्मार्टफोन्स की आधिकारिक कीमत और उपलब्धता से जुड़ी जानकारी फोन्स के लॉन्च के समय दी जाएगी।
चीनी मॉडल से अलग होगा ओप्पो रेनो 7 का भारतीय वेरिएंट
कहा जा रहा है कि ओप्पो रेनो 7 प्रो मॉडल के स्पेसिफिकेशंस इसके चीनी वेरिएंट के समान होंगे। हालांकि, नई लीक में यह भी दावा किया गया है कि ओप्पो रेनो 7 के भारतीय और वैश्विक वेरिएंट्स चीन में लॉन्च मॉडल से अलग होंगे।