165W फास्ट-चार्जिंग तकनीक के साथ आएगा नूबिया रेडमैजिक 7 प्रो, जानें फीचर्स
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नूबिया अपनी नई फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज, रेडमैजिक 7 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। GSMएरिना की नई लीक की मानें तो NX709J मॉडल नंबर के साथ एक स्मार्टफोन सामने आया है, जो 3C सर्टिफाइड है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन रेडमैजिक 7 प्रो हो सकता है। वहीं, अगर रेडमैजिक 7 की बात करें तो दिसंबर, 2021 में स्मार्टफोन को NX679J मॉडल नंबर के साथ 3C डाटाबेस पर देखा गया था।
रेडमैजिक 7 प्रो में हो सकता है HD+ डिस्प्ले
उम्मीद की जा रही है कि 7 प्रो में पतले बेजेल्स के साथ पंच-होल डिजाइन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। यह भी कहा गया है कि फोन में सामने की तरफ अंडर-डिस्प्ले कैमरा और पीछे की तरफ एक वर्टिकल तीन कैमरे वाला सेटअप है। हैंडसेट में फुल-HD+ OLED डिस्प्ले हो सकता है, जिसमें 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो होगा। वहीं, रेड मैजिक 7 में 6.8 इंच की OLED स्क्रीन के साथ 16GB तक रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज होगा।
फोन में हो सकते हैं चार कैमरे
रेडमैजिक 7 प्रो के रियर पैनल पर तीन सेंसर्स वाला कैमरा सेटअप हो सकता है। वहीं, सामने की तरफ फोन में एक सेल्फी स्नैपर होने की संभावना है। हालांकि, कैमरे से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। रेडमैजिक 7 स्मार्टफोन के रियर पैनल पर तीन सेंसर्स दिए जाएंगे, जिसमें 64MP का मुख्य कैमरा होगा। हालांकि, यह देखना अभी बाकी है कि प्रो और गैर-प्रो वेरिएंट के फीचर्स में कितना अंतर होगा।
फोन में होगा स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिप
नूबिया रेडमैजिक 7 प्रो में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर होने की उम्मीद है, जिसमें 16GB तक रैम और 512GB तक का इंटरनल स्टोरेज हो सकता है। रेडमैजिक 7 प्रो स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12-आधारित रेडमैजिक UI पर काम करता है। इतना ही नहीं, इसमें 165W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है। कनेक्टिविटी के लिए, नूबिया रेडमैजिक 7 प्रो में वाई-फाई, 5G और टाइप-C पोर्ट होगा। ऐसा कहा जा रहा है कि रेडमैजिक 7 में 4,400mAh की बैटरी होगी।
अंडर-डिस्प्ले कैमरा के साथ आने वाला पहला गेमिंग स्मार्टफोन
उम्मीद की जा रही है कि नूबिया की रेडमैजिक 7 सीरीज गेमिंग स्मार्टफोन सेगमेंट को काफी प्रभावित कर सकती है। रेडमैजिक 7 प्रो पहला ऐसा गेमिंग हैंडसेट हो सकता है, जिसे अंडर-डिस्प्ले कैमरा के साथ पेश किया जाएगा।