मेटावर्स में लॉन्च होगी सैमसंग गैलेक्सी S22 सीरीज, व्यूअर्स को मिलेगा खास अनुभव
साउथ कोरियन स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग का 'गैलेक्सी अनपैक्ड 2022' इवेंट 9 फरवरी, 2022 को होने जा रहा है। खास बात यह है कि यह इवेंट पूरी तरह वर्चुअल होने के बजाय मेटावर्स में होगा। इस इवेंट में कंपनी की नई सैमसंग गैलेक्सी S22 सीरीज लॉन्च की जाएगी, जिसमें गैलेक्सी S22, गैलेक्सी S22 प्लस और गैलेक्सी S22 अल्ट्रा फोन शामिल होंगे। कंपनी ने इवेंट के मेटावर्स में आयोजित होने की आधिकारिक घोषणा की है।
कंपनी ने दी मेटावर्स लॉन्च की जानकारी
लॉन्च से पहले स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर ने बताया है कि गैलेक्सी अनपैक्ड 2022 इवेंट मेटावर्स में होगा। सैमसंग ने कहा है कि इस इवेंट को देखने और मेटावर्स से जुड़ने के लिए व्यूअर्स को 'सैमसंग 837X' का हिस्सा बनना होगा। पिछले तीन महीने में मेटावर्स पर चर्चा तेज हुई है और यह ट्रेंड बन चुका है। सैमसंग भी इस दौड़ में पीछे नहीं रहना चाहती और नया इवेंट ढेरों इंटरनेट यूजर्स को आकर्षित करेगा।
आखिर क्या है सैमसंग 837X?
सैमसंग 837X डीसेंट्रलैंड में एक वर्चुअल स्पेस है, जहां व्यूअर्स कंपनी के अनपैक्ड इवेंट को 2D में देख पाएंगे। साथ ही उन्हें फ्लैगशिप न्यू यॉर्क सिटी एक्सपीरियंस सेंटर जाने और डिवाइस को महसूस करने का मौका मिलेगा। इस दौरान इवेंट से जुड़ने वाले व्यूअर्स के पास NFTs इकट्ठा करने और एकदूसरे से जुड़ने, बातें करने का विकल्प भी होगा। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर न्यूजरूम सेक्शन में इससे जुड़ी जानकारी दी है।
कनेक्ट करना होगा अपना मेटामास्क वॉलेट
सैमसंग ने बताया है कि इवेंट का पूरा अनुभव लेने के लिए व्यूअर्स को उनका मेटामास्क वॉलेट कनेक्ट करना होगा और दूसरी जानकारी शेयर करनी होगी। सैमसंग ने कहा है कि जो यूजर्स गेस्ट के तौर पर लॉगिन करेंगे, उन्हें लॉन्च इवेंट का पूरा अनुभव नहीं मिल पाएगा। हालांकि, कंपनी इस लॉन्च इवेंट में किस तरह का मेटावर्स अनुभव देने वाली है, इससे जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
अन्य यूजर्स भी लाइव देख सकेंगे इवेंट
जो यूजर्स मेटावर्स का हिस्सा नहीं बन सकते, उनके लिए यह इवेंट कंपनी अन्य प्लेटफॉर्म्स पर लाइवस्ट्रीम भी करेगी। सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक और ट्विटर अकाउंट्स पर भी अनपैक्ड 2022 इवेंट लाइव देखा जा सकेगा। इसके अलावा रेडिट, ट्विच, अमेजन लाइव और टिक-टॉक पर भी यह लॉन्च देखा जा सकेगा। सैमसंग न्यूजरूम के मुताबिक, यह इवेंट 9 फरवरी को भारतीय समय के हिसाब से रात आठ बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।
फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के साथ टैबलेट भी होंगे लॉन्च
साल के पहले अनपैक्ड इवेंट में साउथ कोरियन कंपनी तीन फ्लैगशिप S सीरीज मॉडल्स- गैलेक्सी S22, गैलेक्सी S22 प्लस और गैलेक्सी S22 अल्ट्रा लेकर आएगी। इसके अलावा इसी इवेंट में कंपनी सैमसंग गैलेक्सी टैब S8 और गैलेक्सी S8 अल्ट्रा टैबलेट भी लॉन्च किए जा सकते हैं। नए डिवाइसेज के ग्लोबल रिलीज के बाद इन्हें भारतीय मार्केट में भी उतारा जाएगा और इनकी बिक्री फरवरी के आखिर तक शुरू हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
ग्रेस्केल की रिपोर्ट में कहा गया है कि मेटावर्स की वैल्यू आने वाले दिनों में ट्रिलियन डॉलर (अरबों रुपये) तक पहुंच सकती है। नाइकी और एडिडास जैसी कंपनियां अपने NFTs लॉन्च कर रही हैं। जल्द अन्य ब्रैंड्स भी मेटावर्स इवेंट्स का ट्रेंड अपना सकते हैं।