भारत में लॉन्च हुआ रियलमी C35 स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
क्या है खबर?
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने अपने नए स्मार्टफोन रियलमी C35 को लॉन्च कर दिया है।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को लेटेस्ट बजट मॉडल के तौर पर सोमवार को भारत में लॉन्च किया है।
रियलमी C35 स्मार्टफोन, रियलमी C25 का सक्सेसर है, जिसे पिछले साल अप्रैल में भारत में लॉन्च किया गया था।
रियलमी C35 स्मार्टफोन में फुल-HD+ डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर UNISOC प्रोसेसर, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
डिस्प्ले और डिजाइन
फोन में मिलता है फुल-HD+ डिस्प्ले
रियलमी C35 में वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ 6.6-इंच का फुल-HD+ (1,080x2,408 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसमें 90.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 401ppi की पिक्सेल डेंसिटी मिलती है।
इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शंस- ग्लोइंग ब्लैक और ग्लोइंग ग्रीन में उपलब्ध कराया गया है।
रियलमी C35 का डाइमेंशन 164.4x75.6mm, मोटाई 8.1mm और वजन 189 ग्राम है।
रियलमी C35 स्मार्टफोन को दो स्टोरेज ऑप्शंस, 4GB+64GB और 4GB+128GB में पेश किया गया है।
प्रोसेसर
फोन में है UNISOC T616 प्रोसेसर
रियलमी C35 में ARM माली-G57 GPU के साथ ऑक्टा-कोर UNISOC T616 प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें 4GB LPDDR4X रैम और 128GB तक के UFS 2.2 स्टोरेज के मिलता है।
फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित रियलमी UI R एडिशन पर काम करता है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS, USB टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं।
कैमरा
फोन में है 50MP का प्राइमरी सेंसर
रियलमी C35 में पीछे की तरफ तीन सेंसर्स वाला कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.8 लेंस के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर, f/2.4 अपर्चर वाला 2MP का मैक्रो शूटर और f/2.8 लेंस के साथ मोनोक्रोम (ब्लैक एंड व्हाइट) सेंसर शामिल है।
रियलमी C35 में सामने की तरफ f/2.0 लेंस के साथ 8MP का सोनी IMX355 सेल्फी कैमरा सेंसर है।
इस स्मार्टफोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।
यह स्मार्टफोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।
बैटरी
इस कीमत पर लॉन्च हुआ है मोबाइल
भारत में रियलमी C35 के 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है, वहीं 4GB+128GB मॉडल की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है।
रियलमी C35 स्मार्टफोन 12 मार्च दोपहर 12 बजे से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
रियलमी C35 स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट, www.realme.com और अन्य रिटेल स्टोर्स के माध्यम से खरीदा जा सकता है।
जानकारी
पिछले साल थाईलैंड में लॉन्च हुआ था रियलमी C35
रियलमी C35 को पिछले महीने थाईलैंड में लॉन्च किया गया था। इसके 4GB+64GB मॉडल की कीमत THB 5,799 (लगभग 13,600 रुपये) थी। रियलमी C35 स्मार्टफोन का टक्कर रेडमी 10 प्राइम, मोटो E40 और सैमसंग गैलेक्सी M12 से होगी।