गूगल दे रही है फेलोशिप का मौका, मिलेगा लाखों रुपये स्टाइपेंड
गूगल आपके लिए एक सुनहरा मौका लेकर आई है। गूगल ने PhD फेलोशिप प्रोग्राम 2020 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। गूगल द्वारा बताए गए क्षेत्रों में काम करने के इच्छुक छात्र इस फेलोशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस फेलोशिप के दौरान उम्मीदवारों को लाखों रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इस फेलोशिप के लिए ऑनलाइन माध्मय से आवेदन करना होगा। आइए जानें कौन और कैसे कर सकता है आवेदन।
इस तिथि तक कर सकते हैं आवेदन, मिलेगा इतना स्टाइपेंड
गूगल PhD फेलोशिप प्रोग्राम 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अप्रैल, 2020 है। बता दें कि भारतीय छात्रों को ये फेलोशिप चार साल तक मिलेगी। इस फेलोशिप के दौरान उम्मीदवारों को लगभग 38 लाख रुपये स्टाइपेंड के तौर पर दिए जाएंगे। इसमें यात्रा और अन्य खर्च शामिल होंगे। इसके साथ ही आपको एक गूगल रिसर्च मेंटर भी मिलेगा। इस फेलोशिप के दौरान आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा।
इन क्षेत्रों में काम करने के इच्छुक उम्मीदवार करें आवेदन
ऐल्गोरिथम्स, ऑप्टिमाइजेशंस एंड मार्केट्स, कंप्यूटेशनल न्यूरोसाइंस, ह्यूमन कंप्यूटर इंटेरेक्शन, मशीन लर्निंग, मशीन पर्सेप्शन, स्पीच टेक्नॉलजी एंड कंप्यूटर विजन, मोबाइल कंप्यूटिंग, नैचरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग, प्राइवेसी एंड सिक्यॉरिटी, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज एंड सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, क्वॉन्टम कंप्यूटिंग, स्ट्रक्चर्ड डेटा, डेटाबसे मैनेजमेंट आदि में काम करने के इच्छुक आवेदन करें।
ये लोग कर सकते हैं आवेदन
आवेदन करने से पहले मांगी गई पात्रता को एक बार जांच लें। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और PhD करने वाले छात्र ही आवेदन करने के पात्र हैं। फेलोशिप तक Phd प्रोग्राम जारी रहना चाहिए नहीं तो फेलोशिप रद्द कर दी जाएगी। साथ ही अगर आपको कोई और फेलोशिप मिल रही तो आपक इसके लिए आवेदन करने के पात्र नहीं हैं।
कैसे करें आवेदन?
गूगल PhD फेलोशिप के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद आपको भारतीय छात्रों के लिए दिया गया apply लिंक पर क्लिक करना होगा। आवेदन करने के लिए आपको अपनी गूगल आईडी से लॉगइन करना होगा। उसके बाद मांगे विवरण भरकर आवेदन करना होगा। हम आपको सलाह देंगे कि मांगे जा रहे विवरण को ध्यान से भरें।
यहां से करें आवेदन
गूगल PhD फेलोशिप की अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या वे हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।