एयरटैग्स ट्रैकर के लिए जल्द एंड्रॉयड ऐप लाएगी ऐपल, यूजर्स के लिए सुरक्षित होगा इस्तेमाल
लंबे इंतजार के बाद कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल ने बीते दिनों अपना ट्रैकिंग एक्सेसरी एयरटैग्स नाम से लॉन्च कर दिया है। एयरटैग्स अभी एंड्रॉयड डिवाइसेज के साथ कंपैटिबल नहीं हैं और केवल NFC-इनेबल्ड डिवाइस इनका पता लगा सकते हैं। ऐसे में चिंता जताई गई थी कि एंड्रॉयड फोन यूजर्स को इन एयरटैग्स की मदद से ट्रैक किया जा सकेगा। सामने आया है कि ऐपल जल्द एयरटैग्स के लिए एंड्रॉयड ऐप लॉन्च करेगी, जिससे उन्हें भी बेहतर प्राइवेसी मिलेगी।
ऐपल ने रिलीज किया सिक्योरिटी फर्मवेयर
एयरटैग्स लॉन्च करने के करीब एक महीने बाद ऐपल की ओर से सिक्योरिटी फर्मवेयर रिलीज किया गया है। इसका मकसद एयरटैग को ज्यादा सुरक्षित बनाना है, जिससे चोरी-छिपे किसी को ट्रैक ना किया जा सके। ऐपल के ट्रैकिंग डिवाइस को लेकर कई एक्सपर्ट्स ने चिंता जताई थी और कहा था कि साइबरक्रिमिनल्स इसे हैक कर फायदा उठा सकते हैं। एयरटैग्स का मकसद चीजों को खोने से बचाना है लेकिन इससे इंसानों या जानवरों को भी ट्रैक किया जा सकता है।
ऐसे काम करते हैं ऐपल एयरटैग्स
एयरटैग्स केवल उस डिवाइस के साथ कम्युनिकेट करते हैं, जिनसे उन्हें पेयर किया गया है। ट्रैकर्स आसपास मौजूद iOS डिवाइसेज के साथ कनेक्ट होते हैं और इनकी मदद से किसी की बिल्कुल सटीक लोकेशन का पता लगाया जा सकता है और बेहतर एक्युरेसी मिलती है।
आईफोन यूजर्स को मिल जाता है अलर्ट
कंपनी ने लॉन्च के वक्त बताया था कि अगर किसी यूजर के सामान में या आसपास कोई अनजान ट्रैकर मौजूद है, तो उसे इसकी जानकारी दी जाएगी। ऐपल डिवाइस (आईफोन या आईपैड) में अलर्ट दिख जाता है और यूजर्स ट्रैकर खोज सकते हैं। हालांकि, अनजान ट्रैकर के ये अलर्ट्स एंड्रॉयड डिवाइसेज पर काम नहीं करते हैं क्योंकि इनपर यूजर्स को फाइंड माय नेटवर्क का ऐक्सेस नहीं मिलता है। यानी कि अभी एंड्रॉयड यूजर्स पर ट्रैकिंग का खतरा बना हुआ है।
जल्द आएगी एयरटैग्स की एंड्रॉयड ऐप
CNET की रिपोर्ट में ऐपल ने कन्फर्म किया है कि जल्द एयरटैग के लिए नई एंड्रॉयड ऐप इंट्रोड्यूस की जाएगी। इस ऐप की मदद से एंड्रॉयड यूजर्स ऐपल के फाइंड माय नेटवर्क पर मौजूद किसी खोए हुए एयरटैग या फिर दूसरे डिवाइसेज को डिटेक्ट कर पाएंगे। एंड्रॉयड ऐप की मदद से ना सिर्फ यूजर्स एयरटैग को कंट्रोल कर सकेंगे, बल्कि उन्हें आईफोन यूजर्स जैसे कुछ एक्सट्रा फंक्शंस भी मिल सकते हैं।
अभी एंड्रॉयड यूजर्स के काम का नहीं है एयरटैग
एंड्रॉयड यूजर्स अभी ऐपल एयरटैग ट्रैक नहीं कर सकते लेकिन नई ऐप आने के बाद वे भी एयरटैग खरीद पाएंगे और अपने मौजूदा डिवाइस के साथ लिंक कर इस्तेमाल कर सकेंगे। अभी NFC फीचर वाले एंड्रॉयड फोन से किसी खोए हुए एयरटैग का पता लगाकर उसे ओनर को वापस किया जा सकता है। ऐसा तभी हो सकता है, जब एयरटैग लॉस्ट मोड में हो। यानी कि कुछ एंड्रॉयड यूजर्स अभी आईफोन यूजर्स की एयरटैग खोजने में मदद कर सकते हैं।
बेहतर प्राइवेसी देगा नया एयरटैग अपडेट
ऐपल एयरटैग्स को मिले पहले सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ यूजर्स की प्राइवेसी मजबूत होगी। ऐपल एयरटैग सेंसर्स में बदलाव कर रही है, जिससे एयरटैग खोने पर इसे खोज रहे यूजर्स के लिए अलर्ट टाइम बदल जाएगा। एयरटैग खोने के 8 से 24 घंटे बाद यूजर्स को बीप साउंड के साथ नोटिफिकेशन देगा। पहले ऐसा होने के लिए तीन दिन का वक्त तय किया गया था। इस तरह किसी को एयरटैग का पता लगे बिना चोरी-छिपे ट्रैक नहीं किया जा सकेगा।