ट्विच के सब्सक्रिप्शन कीमत में हुई बढ़ोतरी, 28 मार्च से लागू होंगी नई कीमतें
अमेजन के स्वामित्व वाली वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ट्विच पहली बार अपने सब्सक्रिप्शन की कीमत बढ़ा रही है। ट्विच ने कहा है कि वह बढ़ती लागत के साथ तालमेल बनाए रखने, स्थानीय मुद्रा में उतार-चढ़ाव को स्थिर करने और स्ट्रीमर राजस्व के बढत में मदद करने के लिए कई देशों में कीमतों को अपडेट कर रही है। सब्सक्रिप्शन की कीमत में बढ़ोतरी का असर यूनाइटेड किंगडम (UK), कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और तुर्की पड़ पड़ेगा।
28 मार्च से लागू होंगी नई कीमतें
UK, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में टियर 1 सब्सक्रिप्शन और गिफ्ट सब्सक्रिप्शन 28 मार्च से महंगे हो जाएंगे। तीनों देशों में टियर 2 और 3 की कीमतें समान रहेंगी। UK में बेस/गिफ्ट सब्सक्रिप्शन की कीमत 5 यूरो से बढ़कर 6 यूरो, कनाडा में 7 कैनेडियन डॉलर से 8 कैनेडियन डॉलर और ऑस्ट्रेलिया में 8 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर से 7 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर हो रही है। हालांकि, तुर्की में ट्विच तीनों स्तरों की कीमत में वृद्धि कर रही है।
फिलहाल वेब पर लागू होंगी नई कीमतें
कंपनी का कहना है कि नई कीमतें फिलहाल केवल वेब पर खरीदी गई सदस्यताओं पर लागू हैं। आने वाले महीनों में वह अपने मोबाइल ऐप्स पर कीमतें अपडेट करेगी। इस साल के अंत तक कंपनी दुनिया के अन्य देशों में भी अपनी नई कीमतों को लागू कर देगी, जिससे उसके राजस्व में अधिक वृद्धि होने की उम्मीद की जा रही है। अपने खर्चे में कटौती के लिए ट्विच ने कुछ महीने पहले कर्मचारियों की छंटनी भी की थी।