सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज AI फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, ऐसे काम करेंगे ये फीचर
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग ने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज को लॉन्च कर दिया है, जिसमें गैलेक्सी S24, गैलेक्सी S24 प्लस और गैलेक्सी S24 अल्ट्रा मॉडल शामिल हैं।
फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज के सभी मॉडल कई खास आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स के साथ आते हैं।
यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने इसमें लाइव ट्रांसलेशन और फोटो एडिटर समेत कई AI फीचर्स को दिया है।
फीचर
लाइव ट्रांसलेशन फीचर कैसे करता है काम?
गैलेक्सी S24 सीरीज स्मार्टफोन में मिलने वाले लाइव ट्रांसलेशन फीचर की मदद से यूजर्स कॉल के दौरान आवाज को अपनी समझने योग्य भाषा में बदल सकेंगे।
शुरुआती चरण में कंपनी ने हिंदी, इंग्लिश, स्पेनिश और जापानी समेत कुल 13 भाषाओं के साथ लाइव ट्रांसलेशन फीचर को पेश किया है। कंपनी भविष्य में इसमें और भाषाओं को जोड़ सकती है।
इस ट्रांसलेशन फीचर की मदद से यूजर्स कॉल के साथ-साथ मैसेज को भी आसानी से ट्रांसलेट कर सकेंगे।
फीचर
फोटो एडिटर और अन्य AI फीचर्स का कैसे कर सकेंगे?
फ्लैगशिप स्मार्टफोन में कंपनी ने फोटो एडिटर और कुछ अन्य AI फीचर्स को भी जोड़ा है।
फोटो एडिटर की मदद से यूजर्स डिवाइस में मौजूद किसी भी फोटो के किसी हिस्से को सेलेक्ट करके उसे स्टीकर बना सकेंगे और मैसेज में शेयर कर सकेंगे।
गैलेक्सी S24 डिवाइस में सर्कल टू सर्च फीचर भी है। इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी फोटो पर किसी ऑब्जेक्ट को सर्कल कर उसे बिना किसी दूसरी ऐप में जाए सर्च कर सकते हैं।