सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2024 हुआ शुरू, ये घोषणाएं कर सकती है कंपनी
सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2024 कैलिफोर्निया स्थित SAP सेंटर में शुरू हो गया है। दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज कंपनी हर साल अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट को आयोजित करती है और अपने नए डिवाइस लॉन्च करती है। आज (17 जनवरी) आयोजित इस इवेंट को आप सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट और यूट्यूब चैनल समेत अन्य प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं। सैमसंग इस इवेंट में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज गैलेक्सी S24 सीरीज समेत कई अन्य घोषणाएं करेगी।
ये घोषणाएं कर सकती है कंपनी
गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में कंपनी सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज को लॉन्च करेगी, जिसमें गैलेक्सी S24, गैलेक्सी S24 प्लस और गैलेक्सी S24 अल्ट्रा मॉडल शामिल हैं। फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज के सभी मॉडल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स के साथ आएंगे कंपनी, जिसे गैलेक्सी AI नाम दे रही है। स्मार्टफोन के साथ-साथ सैमसंग इवेंट के दौरान गैलेक्सी स्मार्ट रिंग भी पेश कर सकती है, जो एक स्वास्थ्य-ट्रैकिंग डिवाइस के रूप में गैलेक्सी वॉच मॉडल की जगह लेगी।
गैलेक्सी S24 सीरीज इन AI फीचर्स से होगी लैस
रिपोर्ट के अनुसार, गैलेक्सी S24 स्मार्टफोन में लाइव ट्रांसलेशन और इमेज एडिटर नामक 2 AI फीचर्स मिलेंगे। यूजर्स लाइव ट्रांसलेशन AI फीचर की मदद से किसी से दूसरे भाषा में कॉल पर बात करते समय अपने समझने योग्य भाषा में कर सकेंगे। यह फीचर शुरू में अंग्रेजी और स्पेनिश भाषा सपोर्ट कर सकता है। कंपनी बाद में इसमें और भाषाओं को जोड़ेगी। इमेज एडिटर की मदद से यूजर्स तस्वीर में मौजूद किसी ऑब्जेक्ट या व्यक्ति को आसानी से हटा सकेंगे।