Page Loader
टिक-टॉक ने अमेरिका में ऐप प्रतिबंधित करने वाले कानून को पलटने के लिए दायर की अपील
राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं को लेकर भी बाइटडांस ने उठाए सवाल (तस्वीर: अनस्प्लैश)

टिक-टॉक ने अमेरिका में ऐप प्रतिबंधित करने वाले कानून को पलटने के लिए दायर की अपील

Jun 21, 2024
04:28 pm

क्या है खबर?

टिक-टॉक और उसकी मूल कंपनी बाइटडांस ने अमेरिका में ऐप पर प्रतिबंध लगाने की धमकी देने वाले कानून को पलटने के लिए एक अमेरिकी अदालत में अपील दायर की है। अपील में अमेरिकी सरकार द्वारा टिक-टॉक को असंवैधानिक रूप से अलग-थलग करने के मुद्दे का विरोध किया गया है। कोलंबिया में अमेरिकी अपील न्यायालय 16 सितंबर को टिक-टॉक और बाइटडांस के साथ-साथ टिक-टॉक यूजर्स द्वारा दायर मुकदमों में दलीलें सुनेगी।

तर्क

बाइटडांस ने क्या दिया तर्क?

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा अधिनियमित कानून के तहत राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के कारण बाइटडांस को टिक-टॉक के अमेरिकी व्यवसाय को किसी अमेरिकी कंपनी को बेचने की आवश्यकता है। हालांकि, बाइटडांस ने कहा है कि ऐसा होना तकनीकी, व्यावसायिक या कानूनी रूप से संभव नहीं है। कंपनी का यह भी तर्क है कि कानून अमेरिका की खुले इंटरनेट का समर्थन करने की परंपरा से अलग है। कंपनी अगर अमेरिकी कंपनी को व्यवसाय नहीं बेचेगी तो उस पर प्रतिबंध लग जाएगा।

सुरक्षा

राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं को लेकर भी बाइटडांस ने उठाए सवाल 

अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी लंबे समय से टिक-टॉक को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा मानती रही है। कानून में भी टिक-टॉक को चीन के साथ संबंधों के कारण राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया गया है। अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी का दावा है कि बाइटडांस टिक-टॉक के अमेरिकी यूजर्स का डाटा चीन के साथ साझा करती है, जिससे उसके राष्ट्रीय सुरक्षा को बड़ा खतरा है। अब अमेरिकी सरकार द्वारा उठाई गई राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं को लेकर बाइटडांस ने सवाल उठाए हैं।