
किम कार्दशियन ने 6 साल बाद पूरी की कानून की पढ़ाई, परिवार के साथ मनाया जश्न
क्या है खबर?
अमेरिकी रियलिटी टीवी स्टार और व्यवसायी किम कार्दशियन ने आखिरकार 6 साल की कठिन मेहनत के बाद लॉ स्कूल से स्नातक की उपाधि प्राप्त कर ली है। किम ने यह डिग्री कैलिफोर्निया के 'लॉ ऑफिस स्टडी प्रोग्राम' से हासिल की है।
बता दें कि साल 2021 में किम ने 'बेबी बार' परीक्षा पास की थी, जो कानून की पढ़ाई का पहला पड़ाव होता है।
इसके बाद उन्होंने मल्टीस्टेट प्रोफेशनल रिस्पॉन्सिबिलिटी परीक्षा (MPRE) को भी सफलतापूर्वक पास कर लिया।
समारोह
किम ने परिवार के साथ मनाया जश्न
किम ने इस उपलब्धि का जश्न अपने परिवार और दोस्तों के साथ एक निजी समारोह में मनाया, जिसमें उनके बच्चों ने अभिनेत्री के पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए विशेष पोशाक पहनी थी।
किम ने इंस्टाग्राम पर इस समारोह की कई झलकियां साझा की हैं।
बता दें कि किम के दिवंगत पिता रॉबर्ट कार्दशियन भी एक दिग्गज वकील थे। एक इंटरव्यू में किम ने खुलासा किया था कि वह भविष्य में एक लॉ फर्म खोलने का योजना बना रही हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Kim Kardashian announces she has graduated from law school after 6 years. pic.twitter.com/t8IScy33Si
— Pop Base (@PopBase) May 21, 2025