Page Loader
अमेरिका: टिक-टॉक के 'बेनाड्रिल चैलेंज' के कारण नाबालिग की मौत, जानें क्या है यह जानलेवा चैलेंज
अमेरिका में 'बेनाड्रिल चैलेंज' पूरा करते समय हुई लड़के की मौत (तस्वीर- पिक्साबे)

अमेरिका: टिक-टॉक के 'बेनाड्रिल चैलेंज' के कारण नाबालिग की मौत, जानें क्या है यह जानलेवा चैलेंज

Apr 18, 2023
07:53 pm

क्या है खबर?

अमेरिका के ओहियो शहर में टिक-टॉक का 'बेनाड्रिल चैलेंज' पूरा करते समय 13 वर्षीय लड़के की मौत का मामला सामने आया है। जैकब स्टीवन्स नामक यह लड़का मौत से पहले करीब एक सप्ताह तक वेंटिलेटर सपोर्ट पर रहा। मृतक लड़के के परिवार ने बताया कि उसने भ्रम की स्थिति का अनुभव करने के लिए एक एंटी-हिस्टामाइन की कई गोलियां खा ली थीं। आइए जानते हैं कि बेनाड्रिल चैलेंज और इसके कारण नाबालिग लड़के की मौत का मामला क्या है।

मामला 

अपने दोस्तों के साथ चैलेंज पूरा कर रहा था लड़का 

जैकब के पिता ने बताया कि उनके बेटे ने पिछले हफ्ते अपने दोस्तों के साथ बेनाड्रिल चैलेंज को पूरा करने के लिए बेनाड्रिल की गोलियां निगल ली थीं। उन्होंने आगे बताया, "तबियत बिगड़ने पर जैकब को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसे वेंटीलेटर सपोर्ट पर भी रखा गया था, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।" बतौर रिपोर्ट्स, बेनाड्रिल चैलेंज को पूरा करने की कोशिश करते समय जैकब के दोस्तों ने उसकी वीडियो भी रिकॉर्ड की थी।

चैलेंज 

आखिर क्या है 'बेनाड्रिल चैलेंज'?

टिक-टॉक जैसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शुरू हुआ बेनाड्रिल चैलेंज युवाओं को ओवर-द-काउंटर (OTC) ड्रग डाइफेन्हाइड्रामीन (DHP) की हानिकारक और खतरनाक मात्रा लेने के लिए प्रोत्साहित करता है। यह पदार्थआमतौर पर बेनाड्रिल समेत अन्य OTC दवाइयों में पाया जाता है। बेनाड्रिल चैलेंज को पूरा करने के लिए लोगों को कथित तौर पर भ्रम की स्थिति पैदा करने के लिए एक समय में एक साथ 12 से अधिक गोलियों का सेवन करना होता है।

मात्रा 

क्या है डाइफेन्हाइड्रामीन की अधिकतम खुराक?

डॉक्टरों के मुताबिक, 24 घंटे की अवधि के दौरान 6 से 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए डाइफेन्हाइड्रामीन की अधिकतम खुराक 6 गोलियां हैं, वहीं 12 वर्ष से अधिक आयु के बच्चे और अन्य वयस्कों 24 घंटे के दौरान सिर्फ 12 गोलियां ले सकते हैं। गौरतलब है कि डाइफेन्हाइड्रामीन की अनुशंसित मात्रा से अधिक मात्रा लेने पर व्यक्ति को दौरे पड़ने के साथ-साथ उसकी मौत भी हो सकती है।

चेतावनी

निर्माता कंपनी ने चैलेंज को लेकर जारी की चेतावनी 

लोगों के बीच बेनाड्रिल चैलेंज के बढ़ रहे चलन को लेकर बेनाड्रिल के उत्पादन के लिए जिम्मेदार जॉनसन एंड जॉनसन की इकाई ने भी अपनी वेबसाइट पर चेतावनी जारी की है। कंपनी ने कहा कि बेनाड्रिल चैलेंज को रोकने के लिए तुरंत कदम उठाए जाने चाहिए। इसके अलावा अमेरिका के खाद्य और औषधि प्रशासन (FDA) ने वयस्कों को बेनाड्रिल जैसी दवाइयों को बच्चों की पहुंच से दूर रखने की सलाह दी है।