Page Loader
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार पर लगा बड़ा जुर्माना, जानिए कारण 
मुकेश कुमार को झटका लगा है (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार पर लगा बड़ा जुर्माना, जानिए कारण 

May 22, 2025
11:56 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 63वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 59 रनों से हरा दिया। हार के बाद DC के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। मुकेश पर आचार संहिता के उल्लंघन के चलते कार्रवाई की गई है। उन्होंने लेवल 1 के अनुच्छेद 2.2 के तहत क्रिकेट उपकरण या मैदान की चीजों के साथ दुर्व्यवहार किया था, जिस कारण यह जुर्माना लगा।

गेंदबाजी

मुकेश के ओवर में बदल गया मुकाबला 

MI के खिलाफ मैच में मुकेश कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने अपने 4 ओवर में 5 चौके और 3 छक्के खाते हुए 48 रन दिए और 2 विकेट लिए। उनका सबसे महंगा ओवर मुंबई की पारी का 19वां ओवर रहा, जिसमें उन्होंने 27 रन लुटा दिए। इसी ओवर के बाद ही पूरा मुकाबला बदल गया। MI 180/5 का विजयी स्कोर बनाने में कामयाब रही। मुकेश की गेंदबाजी DC की हार का एक बड़ा कारण बनी।

मुकाबले

पूरे मुकाबले पर एक नजर 

MI ने 58 रन तक अपने 3 विकेट खो दिए थे। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक (73*) लगाया। वहीं, नमन धीर ने 8 गेंदों पर नाबाद 27 रन का योगदान देते हुए टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया। जवाब में DC ने 27 रन के स्कोर तक केएल राहुल (11), फाफ डु प्लेसिस (6) और अभिषेक पोरेल (6) के विकेट खोए। इसके बाद समीर रिजवी ने 39 रन की पारी खेली, लेकिन जीत नहीं दिला सके।