इस नाम वाले वाई-फाई से कनेक्ट किया तो बेकार हो जाएगा आईफोन का कनेक्टिविटी फीचर
क्या है खबर?
ऐपल आईफोन्स को सबसे सुरक्षित डिवाइसेज में से एक माना जाता है लेकिन इसमें मौजूद बग्स भी अक्सर यूजर्स को परेशान करते हैं।
अब सिक्योरिटी रिसर्चर ने पता लगाया है कि खास तरह से तैयार किए गए नेटवर्क के नाम से आईफोन में एक बग ट्रिगर हो सकता है, जो वाई-फाई डिसेबल कर देगा।
इस तरह वाई-फाई डिसेबल होने के बाद यह फंक्शन काम करना बंद कर देगा और यूजर्स खुद को दूसरे वाई-फाई नेटवर्क्स से कनेक्ट नहीं कर पाएंगे।
ट्वीट
सामने आए नए बग का वीडियो
ट्विटर यूजर कार्ल शोउ ने ट्विटर पर दिखाया कि एक खास नाम वाला वाई-फाई नेटवर्क जॉइन करने के बाद से उनके डिवाइस पर वाई-फाई ने काम करना बंद कर दिया है।
यूजर ने '%p%s%s%s%s%n' नाम वाले नेटवर्क से अपने डिवाइस का वाई-फाई कनेक्ट किया था, जिसके बाद से डिवाइस का वाई-फाई ऑन नहीं हो रहा है।
ट्वीट में कार्ल ने बताया कि डिवाइस को रीस्टार्ट करने पर भी यह दिक्कत दूर नहीं हुई।
ट्विटर पोस्ट
ट्विटर पर दी जानकारी
After joining my personal WiFi with the SSID “%p%s%s%s%s%n”, my iPhone permanently disabled it’s WiFi functionality. Neither rebooting nor changing SSID fixes it :~) pic.twitter.com/2eue90JFu3
— Carl Schou (@vm_call) June 18, 2021
बग
इसलिए ट्रिगर हुआ आईफोन का बग
आईफोन डिवाइसेज के साथ ऐसा क्यों हो रहा है, यह समझना किसी प्रोग्रामर के लिए मुश्किल नहीं होगा।
दरअसल, एक बार कोई आईफोन या आईपैड जब '%p%s%s%s%s%n' नाम वाले वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट होता है, तो इस नाम का पैटर्न बग को ट्रिगर कर देता है।
इस नाम में इस्तेमाल हुए '%' सिन्टैक्स का इस्तेमाल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में किया जाता है, जो नंबर के साथ एक खास कॉम्बिनेशन बनाता है।
दिक्कत
वाई-फाई नेटवर्क नेम से जुड़ी है दिक्कत
वाई-फाई सबसिस्टम दरअसल वाई-फाई नेटवर्क नेम (SSID) के साथ सिंक ना होने के चलते कुछ दिक्कत पैदा कर सकता है, इसकी वजह से आर्बिटरी मेमोरी राइट करने में दिक्कत आ रही है और ओवरफ्लो बफर हो रहा है।
ऐसा होने की वजह से मेमोरी ओवरफ्लो होता है और iOS वॉचडॉग प्रोसेस को किल कर देता है, यानी कि वाई-फाई फीचर ही डिसेबल हो जाता है।
हालांकि, ऐसी दिक्कतें बहुत कम सामने आती हैं लेकिन वाई-फाई प्रैंक्सटर ऐसा कर सकते हैं।
सावधानी
हार्डवेयर को नुकसान नहीं पहुंचाता बग
अगर किसी वजह से आपका डिवाइस इस बग की वजह से प्रभावित भी हो जाए तो घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह बग हार्डवेयर को परमानेंट नुकसान नहीं पहुंचाता।
इस दिक्कत को दूर करने के लिए आपको नेटवर्क सेटिंग्स में जाकर 'रीसेट ऑल नेटवर्क सेटिंग्स' पर टैप करना होगा।
यह विकल्प जनरल सेटिंग्स के रीसेट सेक्शन में मिलेगा और इसकी मदद से सभी सेव्ड वाई-फाई नेटवर्क्स रीसेट हो जाते हैं।
जानकारी
एयरड्रॉप फीचर भी नहीं करता काम
वाई-फाई के अलावा नया बग ट्रिगर होने के बाद एयरड्रॉप फीचर भी काम करना बंद कर देता है। हालांकि, नेटवर्क सेटिंग्स रीसेट होने के बाद डिवाइस मालिशियस नेम फोन की मेमोरी से मिट जाता है और यूजर्स दोबारा वाई-फाई नेटवर्क जॉइन कर सकते हैं।