साफ नहीं हो रहे हैं एयरपॉड्स? छोटी 'वॉशिंग मशीन' करेगी मदद
अगर आप उन यूजर्स में से हैं, जिनके लिए ऐपल एयरपॉड्स जैसे TWS इयरपड्स की सफाई करना मुश्किल काम है तो आपके लिए अच्छी खबर है। एयरपॉड्स को साफ करने के लिए सॉल्यूशन के तौर पर एक छोटी वॉशिंग मशीन मददगार हो सकती है। जल्द यह प्रोडक्ट मार्केट में उपलब्ध होगा और इसके लिए किकस्टार्टर पर 51,114 डॉलर से ज्यादा की क्राउडफंडिग की जा चुकी है। आइए कार्डलैक्स इयरबड्स वॉशर नाम के इस प्रोडक्ट के बारे में ज्यादा जानते हैं।
टॉप लोडिंग वॉशिंग मशीन जैसा डिजाइन
कार्डलैक्स इयरबड्स वॉशर एक छोटी वॉशिंग मशीन जैसा डिवाइस है, जो एयरपॉड्स और दूसरे वायरलेस इयरबड्स की सफाई कर सकता है। कंपनी का कहना है कि यह वॉशर मार्केट में उपलब्ध 99 प्रतिशत इयरबड्स के साथ कंपैटिबल है। बाहर से देखने में इयरबड्स वॉशर किसी एयरपॉड्स केस जैसा लगता है लेकिन साइज में थोड़ा बड़ा है। खोलने पर यह किसी टॉप-लोड वॉशिंग मशीन जैसा लगता है, जिसमें बाईं ओर ब्रश, दाईं ओर स्प्रे और बीच में स्पिनर दिया गया है।
ऐसे काम करता है वॉशर
क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म किकस्टार्टर पर इस प्रोडक्ट के डिस्क्रिप्शन में लिखा है, "बेहतर हाई-क्वॉलिटी, सॉफ्ट ब्रश और एंटी बैक्टीरियल क्लीनिंग सॉल्यूशन में डूबे बिल्ट-इन स्पंज की मदद से आप केवल दो मिनट में अपने वायरलेस इयरफोन्स का हर कोना साफ कर सकते हैं।" सबसे पहले एयरपॉड्स पर ब्रश का इस्तेमाल किया जाता है और इसके बाद स्प्रे अप्लाई करना होता है। एयरपॉड्स को स्पंज में रखने के बाद स्टार्ट बटन पर क्लिक करते ही क्लीनिंग शुरू हो जाती है।
प्रोडक्ट के लिए क्राउडफंडिंग कर रही है कंपनी
कार्डलैक्स इयरबड्स वॉशर अभी किकस्टार्टर पर लिस्ट किया गया है और इसे 1,210 से ज्यादा क्राउडफंडिंग बैकर्स मिल चुके हैं। क्राउडफंडिंग वेबसाइट पर यह 56 और दिनों के लिए उपलब्ध रहेगा। इस वॉशर के केवल 890 यूनिट्स बिक्री के लिए उपलब्ध हैं और इन्हें दुनियाभर में कहीं से भी खरीदा जा सकता है। अगर चाहें तो आप भी किकस्टार्टर पर जाकर इसके लिए फंडिंग कर सकते हैं और प्रोडक्ट में रुचि दिखा सकते हैं।
UV लाइट से क्लीनिंग का विकल्प
मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को संक्रमणमुक्त करने के लिए UV लाइट वाले क्लीनिंग बॉक्स उपलब्ध हैं। ये गैजेट्स स्मार्टफोन्स से लेकर TWS बड्स तक क्लीन कर सकते हैं वहीं, नए वॉशर के साथ 70 प्रतिशत तक एल्कोहल इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।