
HDMI पोर्ट के साथ लॉन्च हुआ सोनी एक्सपीरिया प्रो, प्रोफेशनल फोटोग्राफी के लिए है खास
क्या है खबर?
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सोनी ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन एक्सपीरिया प्रो लॉन्च कर दिया है।
लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस सोनी एक्सपीरिया प्रो को खासतौर पर प्रोफेशनल वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए डिजाइन किया गया है।
कंपनी ने इसे HDMI पोर्ट के साथ उतारा है। इसके अलावा भी सोनी एक्सपीरिया प्रो में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं।
इसे खरीदने के इच्छुक ग्राहक पहले इसके बारे में नीचे से विस्तार से जान लें।
जानकारी
स्मार्टफोन में दी गई 4K HDR OLED डिस्प्ले
सोनी ने अपने इस नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन में HDMI पोर्ट दिया है। इसकी मदद से यह कैमरे से कनेक्ट होकर मॉनिटर के तौर पर काम कर सकता है।
इसके साथ ही इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर लगा हुआ है।
सोनी एक्सपीरिया प्रो स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास 6 डिस्प्ले प्रोटेक्शन दिया गया है।
इसमें 21:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 1644X3840 पिक्सल वाली 6.5 इंच की 4k HDR OLED डिस्प्ले दी गई है।
कैमरा
कैसा है कैमरा सेटअप?
सोनी एक्सपीरियर प्रो स्मार्टफोन में 12MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 12MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है।
इसके साथ ही इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 8MP का सिंगल कैमरा भी मौजूद है।
इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा 24/25/30/60fps HDR पर 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है, जबकि इसका ऑन स्क्रीन कैमरा 30fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है।
फीचर्स
दमदार प्रोसेसर से लैस है स्मार्टफोन
सोनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया है।
बता दें कि सोनी एक्सपीरिया स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर चलता है।
इसमें 12GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ-साथ 512GB का इंटरनल स्टोरेज भी दिया गया है।
इतना ही नहीं, इसमें 21W से फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है।
कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए मिल रहे कई ऑप्शन्स
यह स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।
इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, गायरो सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, बैरोमीटर सेंसर, कंपास और कलर स्पेक्ट्रम सेंसर लगे हुए हैं।
बेहतर कनेक्टिविटी के लिए सोनी एक्सपीरिया प्रो में डुअल SIM स्लॉट, ब्लूटूथ 5.1, और वाई-फाई 802.11 दिया गया है।
इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में USB टाइप C 3.1, 3.5mm का ऑडियो जैक और GPS के साथ GLONASS आदि फीचर्स भी उपलब्ध हैं।
जानकारी
क्या है कीमत?
सोनी एक्सपीरिया की कीमत की बात करें तो इसे फिलहाल अमेरिका में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने अभी भारत सहित अन्य देशों में इसकी लॉन्चिंग से संबंधित कोई जानकारी नहीं दी है। बता दें कि अमेरिका में इसे 1,82,500 रुपये में उतारा गया है।