आपका स्मार्टफोन भी धीमें होता है चार्ज? इन बातों का ध्यान रख बढ़ाएं चार्जिंग स्पीड
स्मार्टफोन का धीमा चार्ज होना बहुत बड़ी समस्या है। यह समस्या विशेष तौर पर तब बड़ी हो जाती है, जब हमें बहुत कम समय में कहीं निकलना होता है। आज के समय में एंड्रॉयड स्मार्टफोन 100W तक के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं, जिससे कुछ ही मिनटों में यूजर्स अपने स्मार्टफोन को 0-100 प्रतिशत तक फुल चार्ज कर पाते हैं। हालांकि, कुछ लापरवाही की वजह से फास्ट चार्जिंग की वजह से भी आपका स्मार्टफोन धीमें चार्ज होता है।
इन वजहों से धीमें चार्ज होता स्मार्टफोन
कम वोल्टेज: धीमी चार्जिंग का एक प्रमुख कारण कम वोल्टेज है। अगर वोल्टेज सही नहीं होता है, तो चार्जर ठीक तरह से आउटपुट देने में सक्षम नहीं होती, जिससे बैटरी धीमें चार्ज होती है। खराब केबल: अगर चार्जिंग अडॉप्टर को सही वोल्टेज मिल रही फिर भी फोन धीमें चार्ज हो रहा, तो यह समस्या संभवतः अडॉप्टर के केबल से होती है। अडॉप्टर के हिसाब से सही वोल्टेज वाला चार्जिंग केबल सही चार्जिंग स्पीड के लिए जरूरी है।
सही वातावरण है जरूरी
सही वातावरण: वातावरण स्मार्टफोन की चार्जिंग गति को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित कर सकती हैं। अगर आपने अपने स्मार्टफोन को गर्म वातावरण में रखा है तो गर्म हो जाती है, जिससे बैटरी के भीतर विद्युत रासायनिक प्रतिक्रिया बाधित हो सकती है। चार्जिंग के दौरान उपयोग: चार्जिंग के दौरान अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन का उपयोग करने से भी चार्जिंग धीमी हो सकती है। ऐप्स के चलने से स्मार्टफोन CPU का सक्रिय उपयोग करती है, जिससे बैटरी खत्म हो जाती है।