नथिंग फोन 2a प्लस 31 जुलाई को होगा लॉन्च, भारत समेत कई बाजारों में होगा उपलब्ध
यूनाइटेड किंगडम (UK) स्थित स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी नथिंग तेजी से नए-नए स्मार्टफोंस को लॉन्च कर रही है। कंपनी ने आज (18 जुलाई) आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि वह 31 जुलाई को अपने एक और स्मार्टफोन नथिंग फोन 2a प्लस को लॉन्च करेगी। भारतीय समय अनुसार कंपनी स्मार्टफोन को दोपहर 02:30 बजे लॉन्च करेगी। भारत के साथ-साथ यह हैंडसेट दुनिया के कई अन्य बाजारों में भी उपलब्ध होगा।
फीचर्स को लेकर नहीं है जानकारी
नथिंग फोन 2a प्लस के फीचर्स को लेकर अभी तक कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है। हाल ही में इस स्मार्टफोन को सऊदी अरब अमीरात (UAE) के TRDA सर्टिफिकेशन वेबसाइट और भारत के BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था। आज लॉन्च तिथि की घोषणा करने से पहले कंपनी ने बीते दिन एक्स पर एक पोस्ट से संकेत दिया था कि वह जल्द बाजार में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है।
नथिंग फोन 2a के फीचर्स
आगामी स्मार्टफोन के नाम से पता चलता है कि फीचर्स के मामले में इसमें नथिंग फोन 2a से कुछ अधिक मिलेगा। बता दें कि नथिंग फोन 2a में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले है। यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 चिपसेट से लैस है। इसके रियर पैनल पर 50MP के 2 कैमरे मिलते हैं। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा है। इस हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।