ऑनर 200 5G सीरीज 50MP सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऑनर ने आज (18 जुलाई) भारतीय बाजार में ऑनर 200 5G स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च कर दिया है, जिसमें ऑनर 20 5G और ऑनर 200 प्रो 5G मॉडल शामिल है। दोनों फोन देश में 20 जुलाई को रात 12:00 बजे से कंपनी की वेबसाइट, अमेजन और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। ICICI या SBI क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने वाले ग्राहक 3,000 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं।
हैंडसेट में है OLED डिस्प्ले
ऑनर 200 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.7 इंच की OLED कर्व्ड डिस्प्ले है, जबकि ऑनर 200 प्रो 5G में थोड़ी बड़ी 6.78 इंच की स्क्रीन है। ऑनर के दोनों नए स्मार्टफोन बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 14 पर आधारित मैजिकOS 8.0 पर बूट करते हैं। ऑनर 200 5G क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट के साथ आता है, जबकि ऑनर 200 प्रो 5G में स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट से लैस है।
सेल्फी के लिए है 50MP का कैमरा
ऑनर 200 5G और ऑनर 200 प्रो 5G दोनों के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का मुख्य, 12MP का अल्ट्रा-वाइड और 50MP का टेलीफोटो कैमरा शामिल है। हालांकि, वेनिला मॉडल सोनी IMX906 मुख्य सेंसर से लैस है, जबकि प्रो मॉडल H9000 प्राइमरी सेंसर से लैस है। फ्रंट कैमरे की बात करें तो दोनों स्मार्टफोन के फ्रंट में 50MP का कैमरा है, लेकिन प्रो वेरिएंट में सेल्फी कैमरे के साथ एक अतिरिक्त 3D डेप्थ कैमरा है।
हैंडसेट में है 5,200mAh की बैटरी
ऑनर 200 5G सीरीज के दोनों हैंडसेट 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,200mAh की बैटरी मिलती है। ऑनर 200 प्रो 5G 66W वायरलेस के साथ-साथ रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। फोन के कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, USB टाइप-सी और अन्य शामिल हैं। भारत में ऑनर 200 5G की कीमत 8GB+256GB विकल्प के लिए 34,999 रुपये से शुरू होती है। 200 प्रो 5G के 12GB+512GB वाले एकमात्र विकल्प की कीमत 57,999 रुपये है।