LOADING...
विंडोज 11 पर एंड्रॉयड फोन के कैमरे को बनाना चाहते हैं वेबकैम? यह है आसान तरीका
विंडोज 11 में माइक्रोसॉफ्ट नए फीचर्स जोड़ रही है

विंडोज 11 पर एंड्रॉयड फोन के कैमरे को बनाना चाहते हैं वेबकैम? यह है आसान तरीका

Mar 03, 2024
01:03 pm

क्या है खबर?

माइक्रोसॉफ्ट अपने विंडोज यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स रोल आउट कर रही है। कंपनी ने हाल ही में विंडोज 11 यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है, जिसकी मदद से वह अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन के कैमरे का उपयोग किसी वेबकैम की तरह कर सकते हैं। विंडोज इंसाइडर यूजर्स के लिए कंपनी ने यह फीचर रोल आउट करना शुरू कर दिया है। जल्द ही फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।

खासियत

नए फीचर की क्या है खासियत?

माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि इस फीचर के साथ यूजर्स आसानी से अपने कंप्यूटर पर अपने मोबाइल डिवाइस के कैमरे का वायरलेस तरीके से आनंद ले सकेंगे। यह फीचर वीडियो कॉल के दौरान फ्रंट और बैक कैमरे के बीच स्विच करने की क्षमता भी देगा। इसके साथ ही यूजर्स कभी भी स्ट्रीमिंग को रोकने में भी सक्षम होंगे। यह फीचर विंडोज 11 में किसी भी कैमरा ऐप के साथ उपयोग करने के लिए उपलब्ध होगा।

तरीका

कैसे करें इस फीचर का उपयोग?

विंडोज 11 में अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन के कैमरे को वेबकैम की तरह उपयोग करने के लिए विंडोज 'सेटिंग्स' में जाएं। सेटिंग्स में जाने के बाद 'ब्लूटूथ एंड डिवाइसेज' विकल्प पर क्लिक करें और यहां 'मोबाइल डिवाइस' को चुनकर 'मैनेज डिवाइसेज' पर जाएं। अब अपने कंप्यूटर को अपने एंड्रॉयड फोन तक पहुंचाने की अनुमति देने के लिए 'अलाउ' पर क्लिक करें। प्रक्रिया पूरी होने पर आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन के कैमरे को कंप्यूटर पर किसी वेबकैम के तरह उपयोग कर सकेंगे।