Page Loader
गूगल पिक्सल 9 प्रो के डिजाइन का हुआ खुलासा, 13 अगस्त को होगा लॉन्च
गूगल पिक्सल 9 प्रो के डिजाइन का हुआ खुलासा (तस्वीर: गूगल)

गूगल पिक्सल 9 प्रो के डिजाइन का हुआ खुलासा, 13 अगस्त को होगा लॉन्च

Jul 19, 2024
11:49 am

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी गूगल 13 अगस्त को मेड बाय गूगल इवेंट में अपने गूगल पिक्सल 9 स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करने वाली है। आधिकारिक लॉन्च से पहले कंपनी ने अब अपने गूगल पिक्सल 9 प्रो हैंडसेट के डिजाइन का खुलासा किया है। इसके रियर कैमरा आइलैंड में एक गोली के आकार का ब्लैक मॉड्यूल है, जिसमें 3 कैमरा सेंसर सीधी लाइन में मौजूद हैं। फोन के दाएं किनारे पर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर हैं।

फीचर्स

गूगल पिक्सल 9 प्रो में मिल सकते हैं ये फीचर्स

पिक्सल 9 प्रो के फीचर्स लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स के मिलने की पुष्टि हो चुकी है। लीक के अनुसार, पिक्सल 9 प्रो गूगल के टेंसर G4 चिपसेट से लैस होगा। इसमें कम से कम 25W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,558mAh की बैटरी होने की भी संभावना है। यह भी पता चला है कि हैंडसेट अपने अल्ट्रावाइड, टेलीफोटो और फ्रंट कैमरों के लिए 50-मेगापिक्सल सोनी IMX858 सेंसर से लैस हो सकता है।

कीमत

इतनी हो सकती है कीमत

फीचर्स के साथ-साथ गूगल पिक्सल 9 प्रो के कीमत से जुड़ी जानकारियां भी ऑनलाइन लीक हो गई हैं। फोन के 128GB वेरिएंट की कीमत 1,099 यूरो (लगभग 99,000 रुपये) से शुरू हो सकती है, जबकि 256GB और 512GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः 1,199 यूरो (लगभग 1.09 लाख रुपये) और 1,329 यूरो (लगभग 1.20 लाख रुपये) हो सकती है। हैंडसेट को 4 रंगों में पेश किया जाएगा, जिसमें हेजल, ओब्सीडियन, पिंक और पोर्सिलेन शामिल होगा।