नथिंग फोन 2a प्लस में होगा मीडियाटेक डायमेंसिटी 7350 प्रो चिपसेट, इतनी मिलेगी रैम
कार्ल पेई के नेतृत्व वाली कंपनी नथिंग 31 जुलाई को भारत में नथिंग फोन 2a प्लस स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। नथिंग आने वाले फोन के बारे में सक्रिय रूप से टीजर जारी कर रही है और अब कंपनी ने हैंडसेट के चिपसेट को लेकर खुलासा किया है। नथिंग फोन 2a प्लस में एक नया मीडियाटेक डायमेंसिटी प्रोसेसर होगा, जिसे बेहतर प्रदर्शन के लिए 12GB तक रैम के साथ जोड़ा जाएगा।
हैंडसेट में होगा यह चिपसेट
नथिंग फोन 2a प्लस मीडियाटेक डायमेंसिटी 7350 प्रो चिपसेट पर चलेगा। 3.0GHz तक की क्लॉक स्पीड वाले इस ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ नथिंग फोन 2a की तुलना में लगभग 10 प्रतिशत तेज प्रदर्शन प्रदान करेगा। इसमें 12GB तक रैम होगी, लेकिन रैम बूस्टर तकनीक के साथ रैम को लगभग 20GB तक बढ़ाया जा सकेगा। भारत के साथ-साथ नथिंग फोन 2a प्लस दुनिया के कई अन्य बाजारों में भी उपलब्ध होगा।
नथिंग फोन 2a के फीचर्स
आगामी स्मार्टफोन के नाम से पता चलता है कि फीचर्स के मामले में इसमें नथिंग फोन 2a से कुछ अधिक मिलेगा। नथिंग फोन 2a में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले है। इसके रियर पैनल पर 50MP के 2 कैमरे मिलते हैं। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा है। यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 चिपसेट से लैस है। इस हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।