गूगल ने जारी किया एंड्रॉयड 15 का पहला डेवलपर प्रीव्यू, मिलेंगे ये फीचर्स
गूगल ने एंड्रॉयड 15 का पहला डेवलपर प्रीव्यू जारी कर दिया है। इसे इंस्टॉल कर यूजर्स आगामी एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) के फीचर्स के बारे में जान सकते हैं। गूगल अपने यूजर्स को एंड्रॉयड 15 के साथ बेहतर प्रदर्शन, खास कैमरा टूल्स और गोपनीयता के उपाय के समेत बहुत कुछ देने वाली है। एंड्रॉयड 15 के डेवलपर प्रीव्यू को यूजर्स पिक्सल 6 और उसके बाद लॉन्च हुए पिक्सल स्मार्टफोन और टैबलेट पर इंस्टॉल कर सकते हैं।
एंड्रॉयड 15 के साथ मिलेगा बेहतरीन प्रदर्शन
एंड्रॉयड 15 बेहतर प्रदर्शन के लिए CPU/GPU वर्कलोड के प्रबंधन को अनुकूलित करने के लिए नए कंट्रोल जोड़कर डायनामिक परफॉर्मेंस फ्रेमवर्क का निर्माण करता है। इससे डिवाइस की बैटरी लाइफ भी बढ़ेगी। कंपनी ने एंड्रॉयड 15 में एंड्रॉयड 14 के मुकाबले इन-ऐप कैमरा कंट्रोल को बढ़ाया गया है, जिससे चमक, फ्लैश तीव्रता और अन्य इमेजिंग फीचर्स पर अधिक शक्ति मिलती है। यह फीचर्स पहले डिफॉल्ट कैमरा ऐप्स तक ही सीमित थे।
बढ़ेगी यूजर्स की गोपनीयता
ऐप फाइल्स के लिए एंड्रॉयड 15 में क्रिप्टोग्राफिक सुरक्षा फीचर भी मिलेगा। यह डेवलपर्स को अपनी ऐप फाइल्स को क्रिप्टोग्राफिक रूप से सुरक्षित रखने में सक्षम बनाता है, जिससे वह यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि उनके साथ छेड़छाड़ नहीं की गई है। एंड्रॉयड 15 हेल्थ कनेक्ट की क्षमताओं को भी बढ़ा रहा, जो ऐप्स और सेवाओं में स्वास्थ्य और फिटनेस डाटा एकत्र करता है। इस OS की उपलब्धता को लेकर फिलहाल जानकारी नहीं उपलब्ध है।