Page Loader
सूर्य पर सक्रिय है 2 लाख किलोमीटर चौड़ा सनस्पॉट, कभी भी हो सकता है विस्फोट
यह सनस्पॉट करीब 2 लाख किलोमीटर चौड़ा है (प्रतीकात्मक तस्वीर: नासा)

सूर्य पर सक्रिय है 2 लाख किलोमीटर चौड़ा सनस्पॉट, कभी भी हो सकता है विस्फोट

Nov 21, 2023
05:56 pm

क्या है खबर?

सूर्य पर पृथ्वी की तरफ मौजूद कई सनस्पॉट इस समय सक्रिय हैं। नासा की सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी (SDO) ने सूर्य की सतह पर एक ऐसे ही विशाल सनस्पॉट का पता लगाया है, जिसमें कभी भी विस्फोट हो सकता है। सनस्पॉट में विस्फोट से एक शक्तिशाली सोलर प्लेयर और कोरोनल मास इंजेक्शन (CME) के उत्पन्न होने की भी आशंका जताई जा रही है। सोलर फ्लेयर और CME के प्रभाव के कारण पृथ्वी पर सौर तूफान आ सकता है।

श्रेणी

M-श्रेणी का सोलर फ्लेयर हो सकता है उत्पन्न

अंतरिक्ष वेबसाइट स्पेस वेदर की रिपोर्ट के अनुसार, सूर्य पर सक्रिय यह सनस्पॉट करीब 2 लाख किलोमीटर चौड़ा है। यह सनस्पॉट धीरे-धीरे पृथ्वी के और सामने आ रहा है और इसमें खतरनाक ऊर्जा है, जो अगले कुछ दिनों में M-श्रेणी की सोलर फ्लेयर फैला सकती है। सोलर फ्लेयर के प्रभाव के कारण दुनिया के कुछ हिस्सों में शॉर्टवेब रेडियो ब्लैकआउट हो सकता है, जिससे नाविकों और रेडियो सिग्नल का उपयोग करने वाले लोगों को दिक्कत होगी।

खतरा

सौर तूफान से क्या है खतरा?

सौर तूफान को उनके प्रभाव के आधार पर वैज्ञानिकों ने G1 से लेकर G5 तक कुल 5 श्रेणियों में बांटा है। G1-श्रेणी का सौर तूफान काफी हल्का होता है, लेकिन G5-श्रेणी का सौर तूफान काफी शक्तिशाली होता है। सौर तूफान सैटेलाइटों को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं, मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट को बाधित कर सकते हैं। अत्यधिक शक्तिशाली होने पर ये पावर ग्रिड और पृथ्वी आधारित संवेदनशील इलेक्ट्रॉनिक्स को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।