सनस्पॉट में विस्फोट के बाद हुआ रेडियो ब्लैकआउट, पृथ्वी पर आ सकता है सौर तूफान
सूर्य पर मौजूद सनस्पॉट AR3327 में 7 जून की देर रात विस्फोट हुआ, जिसके कारण M-श्रेणी का एक सोलर फ्लेयर उत्पन्न हुआ। स्पेस वेदर के अनुसार, इस सनस्पॉट ने एक अस्थिर 'डेल्टा-क्लास' चुंबकीय क्षेत्र विकसित किया है, जो और शक्तिशाली सोलर फ्लेयर के लिए खतरा पैदा करता है। इस विस्फोट के कारण अफ्रीकी महाद्वीप समेत दुनिया के कुछ हिस्सों में रेडियो ब्लैकआउट भी हुआ है। आने वाले दिनों में इससे पृथ्वी पर सौर तूफान भी आ सकता है।
इन सौर गतिविधियों के प्रभाव
सोलर फ्लेयर्स और सौर तूफान के ग्रह के चुंबकीय क्षेत्र से टकराने पर रेडियो संचार और पावर ग्रिड प्रभावित होते हैं। यह कई घंटों या दिनों के लिए बिजली और रेडियो ब्लैकआउट का कारण बन सकते हैं। सौर तूफान को उनके प्रभाव के आधार पर वैज्ञानिकों ने G1 से लेकर G5 तक कुल 5 श्रेणियों में बांटा है। यह सैटेलाइटों को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं, मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट सेवाओं को बाधित कर सकते हैं।