Page Loader
व्हाट्सऐप के इन फीचर्स का उपयोग कर उसे बनाएं अपने लिए अधिक उपयोगी

व्हाट्सऐप के इन फीचर्स का उपयोग कर उसे बनाएं अपने लिए अधिक उपयोगी

Nov 14, 2020
07:30 am

क्या है खबर?

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप कई नए फीचर्स को रोल आउट कर रही है, जो काफी उपयोगी हैं। इसके साथ ही भारत में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली इस ऐप में कई ऐसी फीचर्स भी दिए गए हैं, जिनके बारे में ज्यादातर यूजर्स को जानकारी नहीं होती है। ये सभी उनके लिए काफी उपयोग साबित हो सकते हैं। इनका उपयोग करने के लिए उन्हें ज्यादा कुछ नहीं करना होता है। इससे वे कई सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

#1

ऐसे पता करें सामने वाले ने मैसेज पढ़ा है या नहीं

अगर किसी कॉन्टैक्ट ने रीड रिसीट्स (Read Receipts) को ऑफ कर दिया है तो आपके द्वारा भेजे गए मैसेजेज पर ब्लू टिक नहीं दिखाई देंगे। ऐसे स्थिति में भी आप पता लगा सकते हैं कि सामने वाले ने मैसेज पढ़ा है या नहीं। इसके लिए आपको उसे एक ऑडियो मैसेज भेजना होगा। यदि उसने रीड रिसीट्स को ऑफ कर रखा होगा तब भी उस पर ब्लू टिक लगकर आ जाएगा, क्योंकि ऑडियो मैसेज के लिए यह हमेशा लाइव रहता है।

#2

महत्वपूर्ण मैसेज को कैसे करें सेव?

ज्यादातर लोग जरूरी कामों के लिए व्हाट्सऐप का उपयोग करते हैं। उस पर कई ऐसी चैट्स होती हैं, जिनमें विभिन्न जरूरी मैसेजेज होते हैं। काम पड़ने पर उनमें से किसी जरूरी मैसेज को ढूंढने में दिक्कत होती है। इसका समाधान भी है। उस मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करें और राइट साइड में दिए गए तीन बिंदुओं पर टैप करें। इसके बाद एक स्टार आइकन आएगा। उसे सिलेक्ट करें। इससे वह मैसेज एक महत्वपूर्ण मैसेज के तौर पर सेव हो जाएगा।

#3

फाइल्स आदि को अलग-अलग करें सर्च

व्हाट्सऐप में फोटोज, वीडियोज और Gif को अलग से देखने का ऑप्शन भी आता है। इसका तरीका बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको सेटिंग में जाने की जरूरत नहीं है। इस फीचर का उपयोग करने के लिए बस व्हाट्सऐप ओपन करें और सर्च बार के लिए दिए गए ऑप्शन पर टैप करें। अगर आप फोटोज को सिलेक्ट करेंगे तो व्हाट्सऐप की सभी फोटोज आपके सामने आ जाएंगी। वहीं वीडियो को सिलेक्ट करने पर सारी वीडियोज सामने आ जाएंगे।

#4

बड़ी फाइल्स को कैसे करें डिलीट?

अगर आपको स्टोरेज की दिक्कत आ रही है तो आप व्हाट्सऐप की 5MB से ज्यादा वाली फोटोज को आसानी से डिलीट कर सकते हैं। इसके लिए सेटिंग में जाकर स्टोरेज और डाटा के ऑप्शन में जाएं। अब मैनेज स्टोरेज में जाकर 5MB से बड़ी फाइल्स के ऑप्शन को सिलेक्ट करें। ऐसा करते ही व्हाट्सऐप आपको ऐसे सारी फाइल्स दिखा देगा, जिन्हें आप डिलीट कर सकते हैं। इस प्रकार आप कई अच्छे और उपयोगी फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं।