नया स्मार्टफोन हो जाए स्लो तो अपनाएं ये टिप्स, करेगा बेहतर काम
समय के साथ-साथ टेक्नॉलॉजी बढ़ती जा रही है और नई-नई टेक्नोलॉजी वाले स्मार्टफोन्स आ रहे हैं। नया स्मार्टफोन लेने से पहले आप उसके प्रोसेसर से लेकर उसकी बैटरी तक सभी जानकारी प्राप्त कर लेते हैं। उसके बाद ही एक अच्छे स्मार्टफोन का चयन करते हैं। sइसके बावजूद भी कई बार कुछ दिनों के बाद उसमें दिक्कतें आने लगती हैं। कुछ समय चलने के बाद वह स्लो हो जाता है। ऐसा होने पर नीचे बताईं टिप्स अपनाएं।
इंटरनल स्टोरेज को फ्री रखें
कई बार स्मार्टफोन्स के इंटरनल स्टोरेज के फुल हो जाने के कारण वह स्लो होने लगता है। नया-नया स्मार्टफोन लेने पर आप उसमें कई ऐप्स, फोटोज और वीडियोज डाल लेते हैं, जिसके कारण उसका इंटरनल स्टोरेज फुल हो जाता है और वह स्लो हो जाता है। इस समस्या को दूर करने के लिए उसे खाली करना चाहिए। इसलिए फोटोज और वीडियोज के साथ-साथ अन्य डाटा को गूगल ड्राइव में ट्रांसफर कर स्मार्टफोन का इंटरनल स्टोरेज फ्री रखें।
अच्छे SD कार्ड का उपयोग करें
साधारण और सस्ते सिक्योर डिजिटल (SD) कार्ड की जगह अच्छे और ज्यादा मेमोरी वाले SD कार्ड का उपयोग करें। इससे आपको स्मार्टफोन के स्टोरेज को खाली रखने में काफी मदद मिलेगी और उसमें स्लो होने का दिक्कत भी नहीं आएगी।
स्मार्टफोन को रीसेट करते रहें
आपको अपने स्मार्टफोन को समय-समय पर रीसेट करते रहना चाहिए। इससे वह स्लो नहीं चलेगा। आपको छह से सात महीने में एक बार उसे रीसेट करना चाहिए। इसके साथ ही ऐप्स के कैशे को क्लियर करना चाहिए। इससे भी वह फास्ट काम करेगा। आप स्मार्टफोन की सेटिंग में जाकर स्टोरेज ऑप्शन पर टैप कर पुराने डाटा को डिलीट कर सकते हैं। इससे भी स्टोरेज फ्री रहेगा और आपका स्मार्टफोन स्लो नहीं होगा।
रीस्टार्ट करें
जब कभी अगर आपका नया स्मार्टफोन ज्यादा स्लो हो जाए और चले न तो आपको एक बार उसे रीस्टार्ट करना चाहिए। इसके दो फायदे होते हैं। एक तो एंड्रॉयड सिस्टम की टेंपररी फाइल्स डिलीट हो जाती हैं। दूसरा स्मार्टफोन की मेमोरी भी क्लीन हो जाती है। ऐसा करने से वह पहले की अपेक्षा तेज काम करने लगेगा। ध्यान रखें कि स्विच ऑफ न करें। रीस्टार्ट ही करें। स्विच ऑफ करने से कोई फायदा नहीं होगा।
स्मार्टफोन को अपडेट करते रहें
स्मार्टफोन को समय-समय पर अपडेट करते रहना चाहिए। अपडेट में नए-नए फाचर्स आते हैं, जो उसकी परफॉर्मेंस को बेहतर बनाते हैं। इसके साथ ही लेटेस्ट अपडेट में स्मार्टफोन में कंपनियां जनरल बग फिक्स के साथ ही सिक्यॉरिटी पैच भी उपलब्ध कराती हैं। इससे उसकी परफॉर्मेंस पर अच्छा असर पड़ता है। कई बार अपडेट के कारण स्लो होने की समस्या भी कम हो जाती है। इस तरह आप अपने नए स्मार्टफोन के स्लो होने का दिक्कत को खत्म कर सकते हैं।