एलन मस्क की xAI कंपनी ने रखा 83 अरब रुपये की फंडिंग जुटाने का लक्ष्य
अरबपति एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टार्टअप कंपनी xAI इक्विटी निवेशकों से 1 अरब डॉलर (लगभग 83 अरब रुपये) की फंडिंग जुटाना चाहती है। इस बात का खुलासा नई नियामक फाइलिंग से हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी पहले ही 13.5 करोड़ डॉलर (लगभग 1,125 करोड़ रुपये) का निवेश जुटा चुकी है। इस साल नवंबर में मस्क ने कहा था कि एक्स (ट्विटर) में इक्विटी निवेशक xAI का 25 प्रतिशत मालिकाना हक होगा।
इसी साल हुई थी xAI की इसी स्थापना
OpenAI और गूगल समेत AI के क्षेत्र में काम करने वाली कई अन्य कंपनियों को टक्कर देने के लिए मस्क ने इस साल 9 मार्च को xAI की स्थापना की। हाल ही में कंपनी ने अपना पहला AI चैटबॉट ग्रोक भी लॉन्च किया था, जो सोशल नेटवर्क के डाटा पर प्रशिक्षित है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, इसे थोड़ी समझदारी के साथ सवालों के जवाब देने के लिए डिजाइन किया गया है और इसमें विद्रोही प्रवृत्ति है।
ग्रोक AI की खासियत
ग्रोक AI यूजर को सही और सबसे नई जानकारी देने के लिए ChatGPT के समान इंटरनेट का उपयोग करता है। इस मॉडल को ऐसे प्रशिक्षित किया गया है कि यह व्यंग्य और हास्य के अंदाज में भी यूजर्स को जवाब दे सकता है। यह अन्य AI मॉडल्स की तुलना में नई जानकारी देने में भी सक्षम है। वर्तमान में यह एक्स प्रीमियम+ सब्सक्रिप्शन लेने वाले सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा, जिसकी कीमत 1,300 रुपये प्रति महीने है।