भविष्य के स्मार्टफोन के ये फीचर्स बनाएंगे हमारी जिंदगी को आसान
स्मार्टफोन के हर नए मॉडल के साथ नए फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। फीचर फोन से लेकर लेटेस्ट स्मार्टफोन तक हमने कई ऐसे फीचर्स देखे हैं, जिनकी वजह से हमारी जिंदगी आसान हुई है। आने वाले 5-10 सालों में स्मार्टफोन में हमें और भी एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे। हालांकि, ये फीचर क्या होंगे, यह कह पाना मुश्किल है, लेकिन तकनीक को देखकर कुछ अंदाजा तो लगाया ही जा सकता है। हमने भी एक ऐसा ही अंदाजा लगाया है।
ऑगमेंटेड रिएलिटी बन जाएगी रिएलिटी
ऑगमेंटेड रिएलिटी (AR) ऐसी टेक्नोलॉजी है जो हम अपनी सेंसेस मुख्यतः आंखों से देखते हैं उसे कंप्यूटर जेनरेटड सेंसरी की मदद से और ज्यादा बढ़ा देती है। यानी जो हम अपनी आंखों से देखते हैं उसे ऑडियो, वीडियो या ग्राफिक्स आदि की मदद से और ज्यादा विस्तार से समझा देती है। स्मार्टफोन में यह टेक्नोलॉजी आने के बाद आप कैमरा ऑन करेंगे और आपको उस जगह के इतिहास, मशहूर इलाके, मशहूर होटल आदि की जानकारी मिल जाएगी।
फोल्डेबल स्क्रीन के बाद स्मार्टफोन में दिखेगी फ्लेक्सिबल स्क्रीन
फोल्डेबल स्क्रीन स्मार्टफोन बाजार में दस्तक दे चुके हैं। भविष्य में स्मार्टफोन में फ्लेक्सिबल स्क्रीन देखने को मिल सकती हैं और यह सब कुछ संभव होगा ऑर्गेनिक लाइट-इमिटिंग डायॉड (OLED) टेक्नोलॉजी की मदद से। इन फ्लेक्सिबल स्क्रीन की मदद से वीयरेबल डिवाइस भी बनाए जा सकते हैं। नोकिया ने इसे लेकर रिसर्च शुरू कर दी है और आने वाले कुछ सालों में यह स्मार्टफोन आपके हाथ में हो सकता है।
फोन में होगा इन-बिल्ट प्रोजेक्टर
भविष्य के स्मार्टफोन को आप बिना किसी टीवी की मदद से गेमिंग कंसोल की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे। दरअसल, इन फोन में इन-बिल्ट प्रोजेक्टर मिलेगा, जिसकी मदद से आप जहां चाहे बड़ी स्क्रीन पर गेम खेलने और वीडियो देखने का आनंद उठा सकते हैं।
पूरी तरह वॉइस कमांड से चलेगा स्मार्टफोन
ऐपल में सिरी और एंड्रायड स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट वॉइस कमांड लेकर आपके काम करते हैं। हालांकि, अभी तक सीमलैस वॉइस कमांड को लेकर काफी काम किए जाने की जरूरत है। माना जा रहा है कि अगले 5-10 सालों में वॉइस कमांड काफी उन्नत रूप में हमारे सामने होगा। जिस प्रोजेक्टर फीचर की हमने ऊपर बात की थी, वह पूरी तरह से वॉइस कमांड पर चलेगा। वॉइस कमांड को लेकर 1980 में MIT में रिसर्च की गई थी।