दुनिया के पहले 5G टीवी पर काम कर रही हुवाई, ये होंगे फीचर्स
क्या है खबर?
कई मोबाइल कंपनियां फिलहाल 5G स्मार्टफोन पर काम कर रही है। वहीं, चीन की कंपनी हुवाई पहले ही 5G फोल्डेबल स्मार्टफोन पेश कर चुकी है।
शाओमी, वनप्लस जैसी कंपनियां अभी 5G स्मार्टफोन की तैयारियों में लगी है, लेकिन हुवाई इन्हें पछाड़ते हुए 5G कनेक्टेड टीवी लाने की योजना बना रही है।
माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक यह पेश कर दिया जाएगा। इस टीवी की कीमत की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
संभावित फीचर्स
5G मॉड्यूल और 8K पैनल के साथ आएगा टीवी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह दुनिया का पहला 5G कनेक्टेड टीवी होगा। इस टीवी में 5G मॉड्यूल और 8K डिस्प्ले पैनल लगा होगा।
कंपनी अपने इलेक्ट्रॉनिक इकोसिस्टम को पूरा करने के लिए टीवी पर काम कर रही है। हुवाई के पास पहले से लैपटॉप, स्मार्टफोन और वीयरेबल डिवाइस हैं।
कंपनी अब इसमें 5G टीवी शामिल करने जा रही है। ऐसा कर हुवाई LG और सैमसंग जैसी दूसरी कंपनियों को टक्कर देने की कोशिश में है।
फंक्शन
कैसे काम करेगा यह टीवी
इस 5G टीवी को फाइबर ऑप्टिक्स या केबल बॉक्स की जरूरत नहीं होगी। यह दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए एक राउटर हब की तरह काम करेगा।
इस टीवी की लॉन्चिंग के साथ ही टीवी बाजार में दमदार मुकाबला देखने को मिलेगा, जहां सोनी और LG के साथ सैमसंग खुद को स्थापित कर चुकी है।
वनप्लस ने भी इस साल के अंत तक 5G स्मार्टफोन और टीवी लाने की घोषणा की थी। अब देखना यह होगा कि पहले बाजी कौन मारेगा।
जानकारी
ऐपल को पछाड़ चुकी है हुवाई
हुवाई दुनिया की सबसे बड़ी टेलीकॉम उपकरण बनाने वाली कंपनियों में शामिल हैं। इसने स्मार्टफोन शिपमेंट में ऐपल को पछाड़कर सैमसंग के बाद दूसरा स्थान हासिल किया था।
टीवी बाजार
तेजी से बढ़ रहा है 8K टीवी का बाजार
टीवी बाजार की बात की जाए तो IHS मार्किट के अनुमान के मुताबिक, इस साल 8K (4K से चार गुणा बेहतर) टीवी की बिक्री 4 लाख यूनिट को पार कर जाएगी।
पिछले साल यह आंकड़ा महज 20,000 था, जिसके अगले साल 20 लाख को पार कर जाने का अनुमान है।
जब हुवाई ने 8K डिस्प्ले के साथ 5G टीवी का ऐलान किया है तो सैमसंग भी पीछे नहीं रहेगा। LG के पास पहले ही 5G इनेबल्ड V50 स्मार्टफोन है।
Mate X
हुवाई ला चुकी है 5G फोल्डेबल फोन
हुवाई ने इस साल फरवरी में अपना पहला फोल्डेबल 5G स्मार्टफोन मेट X (Mate X) लॉन्च किया था।
इसकी आउटर बॉडी दो OLED फुलव्यू डिस्प्ले पैनल लगे हैं जो अनफोल्ड होने के बाद इसे 8 इंच की टैब में बदल देते हैं।
साथ ही इसमें लगे टू-इन-वन कैमरा में लीका ऑप्टिक्स लगा है।
Mate X की कीमत 2,299 यूरो (लगभग 2.09 लाख रुपये) रखी गई है। जून-जुलाई तक इसकी बिक्री शुरू होगी।