2020 में घटी स्मार्टफोन्स की बिक्री, लेकिन ऑनलाइन स्टोर्स को फायदा- रिपोर्ट
क्या है खबर?
कोरोना वायरस महामारी का असर दुनियाभर में स्मार्टफोन्स और दूसरे प्रोडक्ट्स की सप्लाई चेन और बिक्री पर पड़ा।
कई साल में पहली बार स्मार्टफोन्स की बिक्री पिछले साल के मुकाबले घट गई।
नया डाटा इंटरनेशनल डाटा कॉर्पोरेशन (IDC) की ओर से शेयर किया गया है और 2020 की मोबाइल फोन ट्रैकर रिपोर्ट सामने आई है।
2020 की पहली छमाही में भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में आई सुस्ती और चुनौतियों का असर एनुअल सेल पर देखने को मिला है।
रिपोर्ट
दूसरी छमाही में मार्केट में आई तेजी
IDC की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2020 में कुल 15 करोड़ स्मार्टफोन्स की बिक्री हुई जो साल 2019 के मुकाबले 1.7 प्रतिशत कम रही।
कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते 2020 की पहली छमाही में स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री पर असर पड़ा और मार्केट ने 26 प्रतिशत गिरावट दर्ज की।
हालांकि, वर्क-फ्रॉम-होम और ऑनलाइन स्टडी जैसी जरूरतों के चलते दूसरी छमाही में जमकर स्मार्टफोन्स खरीदे गए और 2019 के मुकाबले मार्केट में 19 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली।
फायदा
ऑनलाइन चैनल्स की बिक्री बढ़ी
बेशक पिछले साल कुल स्मार्टफोन सेल कम रही हो लेकिन सबसे ज्यादा डिवाइसेज ऑनलाइन स्टोर्स से खरीदे गए।
करीब 48 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ ऑनलाइन चैनल्स ने मार्केट में 12 प्रतिशत की सालाना बढ़त दर्ज की है।
ऐसा इसलिए भी हुआ क्योंकि कोरोना संक्रमण के डर से ज्यादातर यूजर्स मार्केट में खरीददारी करने नहीं निकले और ब्रैंड्स ने भी वर्चुअल इवेंट्स पर ही भरोसा किया।
कंपनियों ने दूसरी छमाही में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर ढेरों डिस्काउंट और ऑफर्स भी दिए।
उम्मीद
साल 2021 में बेहतर होगा मार्केट
मार्केट में गिरावट दर्ज किए जाने के बावजूद IDC को साल 2021 में मार्केट से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि 2021 में उन ग्राहकों की वजह से मार्केट में तेजी आएगी, जो साल 2020 में नया स्मार्टफोन नहीं खरीद सके।
वहीं, 5G डिवाइसेज का मार्केट भी 2021 में बढ़ने वाला है और 5G स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती हो सकती है।
बता दें, साल 2020 में करीब 30 लाख 5G स्मार्टफोन यूनिट्स खरीदे गए।
ब्रैंड्स
मार्केट में टॉप पर रही शाओमी
पिछले साल सबसे ज्यादा 39 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ शाओमी टॉप पोजीशन पर रही और इसके बाद सैमसंग ने 38 प्रतिशत मार्केट शेयर पर कब्जा किया।
तीसरी पोजीशन पर 30 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ वीवो ने जगह बनाई। रियलमी चौथी, ओप्पो पांचवीं और ऐपल सातवीं पोजीशन पर रहीं।
मार्केट में मीडियाटेक प्रोसेसर पावर्ड स्मार्टफोन्स का शेयर करीब 43 प्रतिशत रहा और इसने क्वालकॉम को करीब तीन प्रतिशत से पीछे छोड़ दिया।