चल रही है 'शाओमी नंबर 1 Mi फैन' सेल, मिल रहे ढेरों ऑफर्स
टेक कंपनी शाओमी की वेबसाइट पर 18 दिसंबर से 'नंबर 1 Mi फैन सेल' शुरू हुई है। सेल में कंपनी के स्मार्टफोन्स और बाकी प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट और ऑफर्स मिल रहे हैं। 22 दिसंबर तक चलने वाली सेल में स्मार्टफोन्स पर 8,000 रुपये, Mi टीवी पर 4,000 रुपये और लैपटॉप पर 9,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। कंपनी के बाकी प्रोडक्ट्स और एक्सेसरीज पर भी आप सेल में 6,000 रुपये तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं।
रेडमी 9 सीरीज पर डिस्काउंट
रेडमी नोट 9 को 14,999 रुपये के बजाय 11,999 रुपये और नोट 9 प्रो को 16,999 रुपये के बजाय 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स की कीमत 16,999 रुपये दिख रही है। सस्ते रेडमी 9A को केवल 6,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। रेडमी 9, रेडमी 9i और रेडमी 9 प्राइम को क्रम से 8,999 रुपये, 8,299 रुपये और 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Mi नोटबुक 14 सीरीज पर डिस्काउंट
सेल में Mi नोटबुक 14 सीरीज पर भी डिस्काउंट मिल रहा है और Mi नोटबुक 14 256G/UHD वेरियंट 41,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। नोटबुक 14 का 512G मॉडल आप सेल के दौरान 43,999 रुपये में खरीद पाएंगे। इसके अलावा सबसे पावरफुल 512G/MX250 वर्जन 47,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Mi नोटबुक हॉरिजन की कीमत सेल में 50,999 रुपये से शुरू हो रही है। लैपटॉप एक्सेसरीज पर भी डिस्काउंट मिल रहा है।
फिटनेस बैंड और स्मार्टवॉच पर छूट
शाओमी का Mi बैंड 4 सेल में 2,499 रुपये के बजाय 1,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। कंपनी की पहली स्मार्टवॉच Mi वॉच रिवॉल्व पर भी 6,000 रुपये का बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। 15,999 रुपये कीमत वाली इस स्मार्टवॉच को सेल में आप 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं। Mi वॉच रिवॉल्व में 1.3 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और यह 10 प्रोफेशनल स्पोर्ट्स मोड्स के साथ एक्टिविटी ट्रैकिंग कर सकती है।
हेडफोन्स से ट्रिमर तक पर ऑफर्स
सेल में Mi बियर्ड ट्रिमर को 1,499 रुपये के बजाय 1,299 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, Mi बियर्ड ट्रिमर 1C केवल 899 रुपये में मिल रहा है। Mi के 10,000mAh पावरबैंक को आप सेल के दौरान 1,999 रुपये में खरीद सकते हैं। Mi ड्यूल ड्राइवर्स इन-इयर इयरफोन आप 999 रुपये की जगह केवल 599 रुपये में खरीद सकते हैं। इनके अलावा भी शाओमी की वेबसाइट www.mi.com पर कई प्रोडक्ट्स पर खास ऑफर्स दिए जा रहे हैं।