भारत में गेमिंग लैपटॉप लॉन्च करेगी पोको, ऐसे हो सकते हैं फीचर्स
टेक कंपनी पोको अगले साल भारत में एक गेमिंग लैपटॉप लॉन्च कर सकती है। शाओमी के सब-ब्रैंड से अलग कंपनी बनी पोको की ओर से शाओमी के कई फोन रिब्रैंडिंग कर भारत में लॉन्च किए गए हैं। पोको का पहला लैपटॉप भी शाओमी Mi नोटबुक प्रो 15 का रिब्रैंडेड मॉडल हो सकता है। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि 2021 में पोको पहले ट्रूली वायरलेस इयरफोन्स भी लॉन्च कर सकती है।
BIS वेबसाइट पर दिखे दो मॉडल
ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स सर्टिफिकेशन (BIS) वेबसाइट पर नई लिस्टिंग में दो लैपटॉप मॉडल्स दिखे हैं। पोको और शाओमी के दो बैटरी मॉडल्स R15B02W और R14B02W लिस्ट हुए हैं। हालांकि, देखना दिलचस्प होगा कि लिस्टिंग में दिखे मॉडल्स इस साल चीन में लॉन्च Mi नोटबुक प्रो 15 ही हैं या फिर नए स्पेसिफिकेशंस के साथ आएंगे। भारत में अपनी मौजूदा लैपटॉप रेंज बढ़ाने के लिए शाओमी नए प्रोडक्ट्स पोको की ब्रैंडिंग के साथ ला सकती है।
ऐसे हो सकते हैं फीचर्स
नए लैपटॉप को Mi नोटबुक प्रो 15 का रिब्रैंडेड मॉडल मानें तो फीचर्स पहले ही सामने आ चुके हैं। इसमें 15.6 इंच फुल एचडी डिस्प्ले 81.5 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ मिलता है। Mi नोटबुक प्रो 15 में विंडोज 10 होम मिलती है और 10th जेनरेशन कोर i7-10510U प्रोसेसर दिया गया है। लैपटॉप में 16GB तक रैम और 1TB तक SSD स्टोरेज मिल सकती है। इसमें Nvidia GeForce MX350 GPU के साथ 2GB GDDR5 रैम ग्राफिक्स के लिए मिलती है।
सात घंटे तक की बैटरी लाइफ
हम नए लैपटॉप को Mi नोटबुक प्रो 15 मानकर चल रहे हैं, जिसमें 60WHr बैटरी दी गई है। इसके साथ इस्तेमाल के हिसाब से छह से सात घंटे तक का बैकअप मिल सकता है। बात कनेक्टिविटी की करें तो लैपटॉप में ड्यूल बैंड वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ वर्जन 5.0 मिल सकता है। Mi नोटबुक प्रो 15 में दो USB टाइप-C पोर्ट्स, दो यूएसबी टाइप-A पोर्ट्स, एक HDMI पोर्ट, एक SD कार्ड स्लॉट और एक 3.5mm हेडफोन जैक मिलता है।
क्या मौजूदा लैपटॉप्स से कम होगी कीमत?
इन नए गेमिंग लैपटॉप को कंपनी मार्केट में मौजूद विकल्पों के मुकाबले कम कीमत पर उतार सकती है। पोको की पहचान कम कीमत में दमदार प्रोडक्ट्स मार्केट में लॉन्च करने की वजह से बनी है। भारत में पोको की कोशिश पहला लैपटॉप भी कम कीमत पर लॉन्च करने की होगी। चीन में Mi नोटबुक प्रो 15 की कीमत 64,300 रुपये से 75,000 रुपये तक है।