
बिना इंटरनेट के फटाफट शेयर कर सकते हैं मीडिया फाइल्स, जानें क्या है तरीका
क्या है खबर?
कई बार लोगों को बड़े साइज की और कई ऐसी फाइल्स शेयर करनी होती हैं, जिन्हें व्हाट्सऐप आदि के जरिये शेयर नही किया जा सकता है।
इसके साथ ही कई बार इंटरनेट न होने के कारण भी लोग फाइल शेयर नहीं कर पाते हैं।
गूगल लोगों की इन सभी समस्याओं का समाधान लेकर आई है। आप गूगल की एक ऐप 'फाइल्स बाय गूगल' के जरिये बिना इंटरनेट के और बड़े साइज की फाइल्स शेयर कर सकते हैं।
स्पेस
इससे बढ़ा सकते हैं स्पेस
फाइल्स बाय गूगल का उपयोग सिर्फ फाइल्स शेयर करने के लिए ही नहीं बल्कि मोबाइल फोन में स्पेस बढ़ाने के लिए भी किया जाता है।
स्मार्टफोन यूजर्स के लिए यह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
इसे डाउनलोड कर इंस्टॉल कर लें। ओपन करते ही होम पेज पर उपयोग हो रहे स्पेस के बारे में जानकारी दी जाएगी।
उसके नीचे जंक फाइल्स, डुप्लीकेट फाइल्स और पुराने स्क्रीनशॉट आदि होंगी। आप उन्हें डिलीट कर आसानी से स्टोरेज बढ़ा सकते हैं।
शेयर
ऐसे शेयर करें फाइल
इस ऐप के जरिये बिना इंटरनेट के फाइल शेयर करने के लिए उस व्यक्ति के मोबाइल फोन में भी यह ऐप इंस्टॉल होनी चाहिए, जिसको आप फाइल शेयर करना चाहते हैं।
सबसे पहले आपको ऐप को ओपन कर शेयर ऑप्शन पर टैप करना होगा। यह होम पेज पर राइट साइट में सबसे नीचे दिया गया होगा।
इसके बाद आपको दो ऑप्शन सेंड और रिसीव दिखाई देंगे। उन में से सेंड पर टैप करना होगा।
स्टेप्स
ओके बटन पर करें टैप
ऐसा करने पर आपके सामने एक बॉक्स बनकर आ जाएगा। उसमें ओके बटन पर टैप करें।
अब सामने एक लिस्ट आएगी, जिसमें इस ऐप का उपयोग करने वालों के नाम होंगे। आपको जिसे फाइल शेयर करनी है, उसे सिलेक्ट करना होगा।
आपको उपने दोस्त को ऐप ओपन कर आपका इनवाइट एक्सेप्ट करने के लिए कहना होगा। वह शेयर में जाकर रिसीव पर टैप कर इनवाइट एक्सेप्ट कर सकता है।
अब शेयर की गई फाइल सामने वाले तक पहुंच जाएगी।
जानकारी
ज्यादा नहीं लेती स्पेस
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल की यह ऐप बहुत ही फास्ट है। आप ऐप का उपयोग कर कुछ ही पलों में फिल्में, ऑडियो फाइल्स, फोटोज, ऐप्स और दस्तावेज आदि शेयर कर सकते हैं।
यह आपके मोबाइल फोन में 10MB से भी कम स्पेस में आ जाएगी।
साथ ही बिना इंटरनेट या मोबाइल डाटा के इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं। यह ऐप काफी उपयोगी है और इसका इस्तेमाल करना भी आसान है।