Page Loader
स्मार्टफोन में आ रही है ओवर हीटिंग की समस्या तो आजमाएं ये टिप्स

स्मार्टफोन में आ रही है ओवर हीटिंग की समस्या तो आजमाएं ये टिप्स

Jul 09, 2020
06:48 pm

क्या है खबर?

अगर आपका स्मार्टफोन थोड़ी देर तक यूज करने के बाद या चार्ज करते समय गर्म हो जाता है तो इसे हल्के में न लें। यह एक बड़ी समस्या हो सकती है। इससे उसे कई नुकसान पहुंच सकते हैं। ऐसा होने पर आपके महंगे स्मार्टफोन का सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट खराब हो सकता है, बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो सकती है। इतना ही नहीं इससे आपका स्मार्टफोन अचानक से स्विच ऑफ भी हो सकता है।

कारण

क्यों आती है यह परेशानी?

स्मार्टफोन के ओवर हीट होने के कई कारण हो सकते हैं। GPS और ब्लूटूथ ज्यादा देर तक ऑन रहने की वजह से भी कई बार ओवर हीट होने की परेशानी आने लगती है। इतना ही नहीं ज्यादा देर तक स्मार्टफोन में गेम खेलते रहने से भी वह गर्म होने लगता है। हालांकि, कुछ टिप्स को अपनाकर इस समस्या से निजात पाया जा सकता है और अपने स्मार्टफोन को सुरक्षित रखा जा सकता है।

#1

ऐप्स को करें डिसेबल

आपको अपने स्मार्टफोन में उन ऐप्स पर ध्यान देना चाहिए, जिनका आप कम या बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। उसके बाद उन सभी ऐप्स को हटा दें या डिसेबल कर दें। कई बार ऐसा होता है कि आप बिना किसा कारण स्मार्टफोन में कई ऐप्स डाउनलोड कर लेते हैं और फिर वे बैकग्राउंड में चलती रहती हैं और ज्यादा देर तक ऐसा होने पर स्मार्टफोन गर्म हो जाता है। इस वजह से इन ऐप्स को हटा दें।

#2

वाई-फाई ऑफ करना न भूलें

वाई-फाई से इंटरनेट का उपयोग करने के लिए उसे ऑन करते हैं, लेकिन काम खत्म होने के बाद उसे ऑफ करना भूल जाते हैं। इससे बैकग्राउंड में उसकी मदद से कई मोबाइल ऐप्स चलती रहती हैं और ज्यादा समय तक ऐसा होने पर स्मार्टफोन ओवर हीट करने लगता है। इसके लिए जरूरी है कि आप अपना काम खत्म होने के तुरंत बाद अपने स्मार्टफोन का वाई-फाई ऑफ कर दें ताकि वह गर्म न हो पाए।

जानकारी

सूरज की रोशनी से बचाएं

अपने स्मार्टफोन को सूरज की रोशनी से बचाकर रखें। ज्यादा देर तक उस पर धूप पड़ने से भी वह ओवर हीट हो सकता है। सनलाइट स्मार्टफोन के चिपसेट के लिए खतरनाक होती है, इसलिए उसे इससे बचाकर रखें।