
भारत में लॉन्च होने वाले हैं ये धांसू स्मार्टफोन्स, डालें एक नज़र
क्या है खबर?
भारत में कोरोना वायरस महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया चल रही है। अब कई कंपनियां अपने स्मार्टफोन्स लेकर बाजार में उतरने के लिए तैयार हैं।
पिछले कुछ हफ्तों में, वीवो X50, पोको M2 प्रो, और रियलमी C11 जैसे स्मार्टफोन्स ने देश में लॉन्च हुए थे।
अब आने वाले दिनों में सैमसंग गैलेक्सी M31s, वनप्लस नॉर्ड और वनप्लस 8 लाइट जैसे कुछ और नए स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च किए जाएंगे।
आइए इनकी कीमत और फीचर्स जानें।
#1
ओप्पो रेनो4 प्रो
भारत में ओप्पो रेनो4 प्रो अगस्त में 40,500 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 6.55 इंच की फुल HD डिस्प्ले होगी।
इसके साथ ही इसके अन्य फीचर्स में 12GB रैंडम एक्सैस मेमरी (RAM), 256GB स्टोरेज और 4,000mAh की बैटरी शामिल है। इसमें स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट का प्रोसेसर दिया गया होगा।
अगर हम कैमरे की बात करें तो इसमें 48MP, 12MP और 13MP के तीन रियर कैमरे और 32MP का एक सिंगल फ्रंट कैमरा होगा।
#2
सैमसंग गैलेक्सी M31s
सैमसंग गैलेक्सी M31s 30 जुलाई को लॉन्च होगा। इसमें 6.4 इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई होगी। इसकी कीमत 20,000 रुपये के आसपास रह सकती है।
इसमें 6GB RAM के साथ 64GB स्टोरेज दिया जाएगा। इसकी 6,000mAH की बैटरी इसकी खासियत होगी।
इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 64MP, 8MP, 5-5MP के चार रियर और 32MP का एक फ्रंट कैमरा दिया गया होगा।
यह Exynos 9611 चिपसेट पर काम करेगा।
#3
वनप्लस नॉर्ड
वनप्लस नॉर्ड आज शाम 07:30 बजे भारत में लॉन्च होने वाला है। इसे लगभग 20,000 रुपये की शुरूआती कीमत के साथ लॉन्च किया जाएगा।
इसमें 6.44 इंच की डिस्प्ले होगी और यह स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट प्रोसेसर पर चलेगा
इसे दो वेरिएंट 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज और 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज में लॉन्च किया जाएगा और 4,115mAh की बैटरी होगी।
वहीं 48MP, 8MP, 5MP और 2MP का रियर और 32MP और 8MP के फ्रंट कैमरे होंगे।
#4
वनप्लस 8 लाइट
वनप्लस 8 लाइट 24 जुलाई को लॉन्च किया जा सकता है। इसमें मीडियाटेक MT6889 प्रोसेसर होगा। इसके साथ ही इसके अन्य फीचर्स में 128GB स्टोरेज, 8GB RAM और 4000mAh की बैटरी शामिल है।
अगर हम कैमरे की बात करें तो इसमें 48MP, 16MP और 12MP के रियर कैमरे और 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया होगा। इसके साथ ही इसमें 6.4 इंच की डिस्प्ले होगी।
इसे 37,590 की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है।